NIRF Ranking 2021: जानिए देश के टॉप 10 कॉलेज के बारे में, 5 कॉलेजों के साथ दिल्ली है सबसे आगे

नई दिल्ली। वर्ष 2021 के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking) जारी कर दी है। आज दोपहर इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी किया है। बता दें कि यह रैंकिग हर साल जारी की जाती है। इसके आधार पर यह पता चलता है कि देश में टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज कौन-कौन से हैं।
इस वर्ष 2021 के लिए भारत के टॉप 10 कॉलेजों की सूची में इन कॉलेजों को जगह मिली है। बता दें कि इनमें सबसे अधिक 5 कॉलेज दिल्ली के हैं। वहीं, चेन्नई के 2 कॉलेज शामिल हैं। साथ ही कोलकाता, हावड़ा और कोयंबटूर के एक-एक कॉलेजों ने इस सूची में जगह बनाई है।
जानिए टॉप 10 कॉलेजों के नाम
मिरांडा हाउस, दिल्ली
लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ वुमेन, दिल्ली
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता
रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा
पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयंबटूर
प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
हिंदू कॉलेज, दिल्ली
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली
गौरतलब है कि साल 2016 में एनआईआरएफ (NIRF) सूची 4 श्रेणियों में तैयार की गई थी, जो साल 2019 में बढ़कर 9 हो गए। इस वर्ष एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 की घोषणा कुल दस श्रेणियों के लिए की गई है। इसमें विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, ARIIA (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और लॉ जैसी कैटगरीज शामिल हैं।