KN Rajanna: राम मंदिर को लेकर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- ‘तंबू में दो गुड़िया रखकर…’

KN Rajanna: राम मंदिर को लेकर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- 'तंबू में दो गुड़िया रखकर…’
KN Rajanna: राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने में बेहद ही कम समय रह गया है। और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष राम मंदिर पर आए दिन कोई न कोई विवादित बयान दे रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के एक नेता ने राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी किया है। उन्होंने कहा कि राम को गुड़िया तक कह दिया है।
‘एक तंबू में दो गुड़िया रखीं और उन्हें राम कहा’-केएन राजन्न
बता दें कि कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्न ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि – हजारों साल के इतिहास वाले राम मंदिर हैं। लेकिन भाजपा चुनावों के लिए मंदिर बना रही है। और भाजपा लोगों को धोखा दे रही है। जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था तो मैं अयोध्या गया था। उन्होंने एक तंबू में दो गुड़िया रखीं और उन्हें राम कहा। जब हम राम मंदिर जाते हैं, तो हमें एक निश्चित वाइब्रेशन महसूस होता है। अयोध्या में, मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ।”
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ठुकरा दिया है निमंत्रण?
गौरतलब है कि पिछले महीने राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला था। लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि बीजेपी और आरएसएस के इस निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।
22 जनवरी को होना हैं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
वहीं राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तेजी से मंदिर का काम हो रहा हैं। और इस दिन पीएम मोदी समेत देशभर के तमाम बड़े राजनीतिक, फिल्मी और उद्योग जगत से बड़े चेहरे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने अयोध्या आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/sharad-pawar-ram-mandir-invitation-news-in-hindi/
FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar