किसानों का ‘रेल रोको आंदोलन’, साथियों की रिहाई की मांग…रेलवे ट्रैक किया जाम, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

kisan
Kisan Andolan: किसान आंदोलन 2.0 के दौरान कुछ किसान गिरफ्तार किए गए थे। इन्हीं की रिहाई की मांग को लेकर 17 अप्रैल से शंभू बॉर्डर पर किसानों का ‘रेल रोको अनिश्चितकालीन आंदोलन’ शुरू कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर आज शंभू बॉर्डर पर किसानों का रेल रोको आंदोलन है। युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा समेत तीनों किसानों की रिहाई के लिए किसानों द्वारा ये आंदोलन किया जा रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक हमारे साथी नहीं छोड़े जाएंगे, हम शंभू बॉर्डर पर रेल रोकेंगे। अगर फिर भी रिहाई नहीं हुई तो हम बाकी जगह भी रेल रोकेंगे।
किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आंदोलन
Kisan Andolan: किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर 13 फरवरी से किसान आंदोलन चल रहा है। पुलिस ने कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था। फिलहाल किसान पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिसके कारण अंबाला-लुधियाना रेल खंड बंद है। किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण अंबाला कैंट से निकलने वाली 36 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 11 ट्रेन रद्द हुई हैं। इसके साथ ही 19 ट्रेन चंडीगढ के रास्ते संचालित की गई है। वहीं, एक ट्रेन बीच रास्ते में रद्द किया है और पांच ट्रेनों को देरी से चलाया जा रहा है।
डल्लेवाल ने कहा- रिहाई तक ट्रैक खाली नहीं करेंगे
Kisan Andolan: किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने भरोसा देकर भी उन्हें रिहा नहीं किया। हमारा किसान साथी जेल में मरणव्रत पर बैठा है। जब तक सरकार उसे रिहा नहीं करती, हम ट्रैक खाली नहीं करेंगे। अगर सरकार अभी रिहा कर दे तो हम 10 मिनट में हट जाएंगे। आम लोगों की परेशानी को लेकर डल्लेवाल ने कहा कि हमारा साथी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है, इसमें लोग हमें सहयोग करें।
पंधेर बोले- हम नहीं चाहते थे, सरकार ने मजबूर किया
आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हम रेल नहीं रोकना चाहते थे। मगर, हमें इसके लिए मजबूर करना सरकार का फेलियर है। सरकार ने 16 अप्रैल तक रिहाई का भरोसा देकर वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि रेल रोको आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए रहेगा।
ये भी पढ़ें: Surya Tilak Of Ramlalla: 500 सालों बाद ‘घर’ में मनाया गया रामलला का जन्मदिन, मंत्रमुग्ध हुई अयोध्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप