पहलवान विनेश फोगाट ने लौटाया खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड, लिखा- इस हालत तक पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद

Vinesh Phogat News: महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि वो अपना खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने जा रही हैं. उन्होंने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा पत्र भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘जो शोषणकर्ता है उसने भी अपना दबदबा रहने की मुनादी कर दी है.’
भारतीय कुश्ती संघ के नए चुनाव में संजय सिंह की जीत के बाद पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि ‘संघ में दबदबा बना हुआ है और बना रहेगा.’ हालांकि, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के नए पैनल को अगले ही दिन निलंबित कर दिया था.
पांच मिनट का वक्त निकालिए- Vinesh Phogat
विनेश फोगाट ने अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है, “आप अपनी ज़िंदगी के सिर्फ़ 5 मिनट निकालकर उस आदमी के मीडिया में दिए गए बयानों को सुन लीजिए, आपको पता लग जाएगा कि उसने क्या क्या किया है.”
“उसने महिला पहलवानों को मंथरा बताया है, महिला पहलवानों को असहज कर देने की बात सरेआम टीवी पर कबूली और हम महिला खिलाड़ियों को ज़लील करने का एक मौक़ा भी नहीं छोड़ा है.”
विनेश फोगाटा ने लिखा है कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड का उनकी ज़िंदगी में कोई मतलब नहीं रह गया है. इससे पहले संजय सिंह के कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत पर बोलीं साक्षी मलिक- मैं कुश्ती त्यागती हूं…