Advertisement

Google Flight Ticket: अब सस्ते में बुक होगी हवाई टिकट, जानें कैसे?

Share
Advertisement

आज के समय में गूगल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम गूगल से न जाने कितनी सारी जानकारियां हासिल करते हैं।  फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए भी हम गूगल पर ही सर्च करते हैं कि कहां फ्लाइट की टिकट या ट्रेन की टिकट सबसे ज्यादा सस्ती मिल रही है । घर में ग्रॉसरी खरीदनी हो या फिर बच्चों के लिए किताबें और स्टेशनरी का सामान आज के समय में गूगल पर सब मौजूद है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गूगल एक खास तरह का फीचर लेकर आ रहा है । जिसके जरिए अब लोग सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे। आइए जानते हैं क्या है गूगल का फीचर और कैसे आप लोग इसका फायदा उठा सकते हैं ।

Advertisement

अब फ्लाइट से सफर करना काफी आसान और सस्ता हो जाएगा। गूगल का नया फीचर इसमें आपकी मदद करेगा। प्लेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए Google Flights पहले भी कई सारे ऑफर ला चुका है। अब अपने यूजर्स के फ्लाइंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए गूगल सर्च इंजन price tracking, price campaign जैसी कई सुविधाएं भी दे रहा है। मतबल अब आपका हवाई सफर और भी ज्यादा शानदार होने वाला है। गूगल फ्लाइट्स के नए फीचर से यूजर्स को सस्ता फ्लाइट टिकट बुक करने के सही समय की जानकारी मिल जाएगी ।

गूगल फ्लाइट के नए और शानदार फीचर का नाम इनसाइट्स (Insights) है। इस फीचर की मदद से गूगल यूजर्स को पता चल जाएगा कि सस्ते दाम पर एयर टिकट की बुकिंग किस कमय करनी है? इतना ही नहीं जिस फ्लाइट का टिकट बुक करना चाहते हैं उसकी पूरी historical details गूगल फ्लाइट्स का लेटेस्ट फीचर आपके सामने रख देगा। इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा ये होगा कि इससे सस्ते में टिकट बुकिंग के टाइम का पता चल सकता है।

Google Flights का नया फीचर कैसे काम करेगा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल फ्लाइट्स का इनसाइट फीचर आपको जानकारी देगा कि फ्लाइट बुक करने का सबसे बेस्ट टाइम कौन-सा है? फ्लाइट के उड़ान भरने से एक महीने पहले या डिपार्चर से कुछ घंटे पहले तक टिकट बुकिंग का सही समय इस फीचर से आपको पता चल जाएगा।

इनसाइट नाम के इस नए फीचर के अलावा गूगल एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इस पायलट प्रोजेक्ट के जरिए गूगल यूजर्स को किसी भी फ्लाइट के लिए ‘प्राइज गारंटी टैग’ भी दिखाएगा। इस टैग का मतलब है कि फ्लाइट का टेक ऑफ से लेकर लैंड करने तक टिकट की कीमत समान रहेगी कहीं भी किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। अगर आपको समान फ्लाइट की टिकट गूगल की बताई कीमत से कम पर मिलती है तो गूगल खुद पैसेंजर को फ्लाइट के लिए पैसे देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *