Delhi NCRराजनीति

दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार सख्त, पर्यावरण मंत्री ने निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का किया औचक निरीक्षण

नई दिल्ली:  दिल्ली वालों वायु प्रदूषण से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार एंटी डस्ट अभियान के तहत पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। इसी अभियान के तहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज नार्थ दिल्ली स्थित निर्माणाधीन कमर्शियल काम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण किया।

दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए केजरीवाल सरकार सख्त

इस दौरान उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से जारी सभी दिशा-निर्देशों का इस निर्माण साइट पर पालन किया जा रहा है। निर्माण साइट के चारों तरफ टीन शेड लगा मिला और एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। मंत्री गोपाल राय ने सभी निर्माण एजेंसियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से जारी मानकों का पालन करते हुए विकास कार्य करें, ताकि प्रदूषण के खिलाफ इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सके और लोगों की सांसों पर वायु प्रदूषण का जो संकट आने की संभावना है, उससे उन्हें बचाया जा सके।

पर्यावरण मंत्री ने निर्माणाधीन कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का किया औचक निरीक्षण

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एंटी डस्ट कैंपेन के अंतर्गत आज नार्थ दिल्ली स्थित मेट्रो मॉल के निर्माण साइट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर 7 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दिल्ली सरकार की तरफ से एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जा रहा है। इसमें डीपीसीसी की टीमें अलग-अलग जिलों में जाकर निर्माण साइट का निरीक्षण कर रही हैं। इसी अभियान के तहत मैने परसों प्रगति मैदान के सामने एल एंड टी (एंटी कैनाल) का काम चल रहा है, उसका निरीक्षण करने गया था। वहां पर दिल्ली सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन पाया गया था। जिसके बाद सरकार की तरफ से उस पर सख्त कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Related Articles

Back to top button