माता वैष्णो देवी मंदिर : भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी, जल्द रास्ता खुलने के आसार
Katra News : रविवार को हुए भूस्खलन के बाद से माता वैष्णो देवी मंदिर के हिमकोटि मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. पहले इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की ख़बर आई थी. लेकिन बाद में बताया गया कि इस भूस्खलन के चलते दो महिला श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया था. अब इस मार्ग पर राहत कार्य जारी है.
टिन शेड की मरम्मत का भी हो रहा कार्य
बताया गया कि मार्ग पर भूस्खलन के चलते गिरे भारी-भारी पत्थरों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है तो वहीं अन्य उपकरणों की सहायता से मार्ग की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. मलबा हटाने के लिए कई उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं टिन शेड की मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है.
दो महिलाओं की हुई थी मृत्यु
बता दें कि इस मार्ग में पंछी हेलिपैड के पास यह भूस्खलन की घटना हुई थी. इसके बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया था. तुरंत ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. वहीं दो महिलाओं की इस हादसे में मृत्यु हो गई थी. इस मार्ग के अवरुद्ध होने के बाद भी श्रद्धालु माता के भवन तक पहुंच पा रहे हैं. उनके लिए पुराना मार्ग खुला हुआ है.
जल्द पूरा होगा मरम्मत कार्य
मृतकों में एक महिला पंजाब और दूसरी यूपी की निवासी बताई गई है. वहीं इस हादसे में एक बच्ची भी चोटिल हुई थी. उम्मीद जताई जा रही है कि मार्ग की मरम्मत का काम जल्द ही पूरा होगा और रास्ता खोल दिया जाएगा.
बता दें कि अक्टूबर माह में नवरात्र शुरू होने वाले हैं. ऐसे में माता के दर्शन को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा. इसलिए कोशिश है कि जल्द से जल्द मार्ग को सुचारू किय जाए. श्राइन बोर्ड भी जल्द से जल्द मार्ग चालू कराने के प्रयास में लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें : विदेश दौरे से अंतर्गत आज सिंगापुर पहुंचेंगे PM मोदी, आखिर क्यों अहम है यह दौरा, जानिए…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप