Kasganj: बेटे की शादी से पहले समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर लेकर हुआ फरार
Kasganj: यूपी के जनपद कासगंज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां। बेटे की शादी तय करने आए एक व्यक्ति को समधन से इश्क हो गया। समधन के घर पर आने जाने के दौरान बातें होने लगी. कुछ दिन बाद ही वह समधन को लेकर फरार हो गया। जब इसकी जानकारी होने वाले समधी को लगी तो उसके होश उड़ गए। उसने आरोपी के खिलाफ अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली गंजडुंडवारा में मामला दर्ज कराया है।
दरअसल मामला कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र का है यहां दो महा पूर्व दो परिवारों ने अपने बेटे बेटी की शादी का रिश्ता आपस में तय किया था। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का रिश्ता आरोपी शकील के पुत्र से तय हुआ था रिश्ता तय होने के बाद उसकी पत्नी और आरोपी के बीच घर आने जाने के दौरान बातचीत होने लगी.
Kasganj: बच्चों की शादी होने से पूर्व आरोपी उसकी पत्नी को अगवा कर कहीं ले गया। लड़की की मां के 6 बच्चे हैं और उसने अपनी ननद की एक बेटी को गोद रख लिया था। इसके कुल मिलाकर 7 बच्चे हैं। जबकि आरोपी 10 बच्चों का पिता है। रिश्ता तय होने के बाद उसकी पत्नी और आरोपी के बीच बातचीत का दौर चालू हो गया जिसके चलते बच्चों की शादी होने से पूर्व समधी शकील समधन को लेकर रफूचक्कर हो गया। वहीं पुलिस महिला की तलाश कर में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज, यूपी
ये भी पढ़ें- Varanasi: CM हेमंत सोरेन पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप