Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ पर अपने पति को ऐसे करें विश
1 नवंबर 2023 बुधवार यानि आज करवा चौथ (Karwa Chauth) पूरे देश में मनाया जा रहा है। विवाहित महिलाएं इस दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं, अपने प्यारे पति की लंबी उम्र के लिए। करवा चौथ समर्पण और प्रेम का व्रत है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन अन्न और जल नहीं खाती हैं और रात को चांद देखकर व्रता खोलती हैं।
लंबी उम्र और प्यार के प्रतीक करवा चौथ पर, कई पार्टनर एक-दूसरे को सुंदर संदेश भी भेजते हैं। यदि आप भी अपने पति को करवा चौथ की शुभकामना देना चाहते हैं, तो आप खूबसूरत संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकते हैं।
- चांद की पूजा करके करती हूं,
मैं तेरी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा,
करवा चौथ की बधाई।
2. हर सुख दुख में साथ रहेंगे हम तुम,
एक दूजे से इस कदर प्यार करेंगे हम,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति पत्नी बनेंगे हम।
- जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
ऐसे प्रिय पतिदेव को
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
- सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth Dear !
- आपका चेहरा चांद से कम नहीं है
आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है !
Happy Karwa Chauth Dear !