Karnataka : कायर नहीं है देवगौड़ा का परिवार, बेटे निखिल की हार पर बोले केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी

Karnataka
Karnataka : बेटे निखिल कुमारस्वामी की हार पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी का बयान आया है। एचडी कुमारस्वामी ने कहा,’मैं निखिल की हार की जिम्मेदारी लेता हूं। देवेगौड़ा का परिवार कायर नहीं है निखिल एक योद्धा है।
कर्नाटक राज्य की चन्नपटना सीट पर हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल को हार का सामना करना पड़ा है। निखिल बीजेपी -जेडीएस के संयुक्त उम्मीदवार थे। इस हार के बाद अब केंद्रीय मंत्री एचडी कुमार स्वामी का बयान सामने आया है। कुमार स्वामी ने कहा,’मैं निखिल की हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। देवेगौड़ा का परिवार कायर नहीं है. निखिल एक योद्धा है।
उन लोगों को जवाब दूंगा
कुमारस्वामी ने जेडीएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने के लिए चन्नपटना का दौरा किया। दोनों दलो के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुमार स्वामी ने कहा,’मैं कसम खाता हूं, मैं उन लोगों को जवाब दूंगा, जो दावा करते हैं कि रामनगर से जेडीएस का सफाया हो गया है। अगले चुनाव में, जेडीएस जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी. हमें यहां से हटाना असंभव है। मेरी और निखिल की राजनीतिक यात्रा इसी क्षेत्र से शुरू हुई थी। आने वाले चुनावों में जेडीएस चन्नपटना में 25 हजार वोटों की बढ़त हासिल करेगी।
सीएम सिद्धारमैया पर कटाक्ष
राज्य के सीएम सिद्धारमैया पर कटाक्ष करते हुए कुमारस्वामी ने कहा,’वह अहिंदा सम्मेलनों के आयोजन का दावा करते हैं, लेकिन पिछले 17 महीनों में उन्होंने इन समुदायों के लिए क्या किया है? क्या उन्होंने इन समुदायों की गरिमा की रक्षा की है या उनका कल्याण सुनिश्चित किया है?’ बता दें कि अहिंदा तीन शब्दों से मिलकर बना है. अल्पसंख्यक हिंदूलिदा या पिछड़ा और दलित या अनुसूचित जाति।
निशाना साधते हुए सवाल
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया, वाल्मीकि निगम के फंड को किसने लूटा? क्या वे बोवी समुदाय के लिए बने फंड को नहीं लूट रहे हैं? क्या हमने मांड्या में आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार को नहीं देखा, जहां बीस से चालिस लाख रुपये तक की रिश्वत मांगी गई? क्या इसे ही वे सम्मान की रक्षा कहते हैं? क्या यही वह आत्म-सम्मान है, जिसका सिद्धारमैया अपने भाषणों में वादा करते हैं?
यह भी पढ़ें : जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप