Assam budget 2024-25: CM हिमंता का बड़ा ऐलान, 25 हजार तीर्थयात्रियों को मुफ्त में करवाएंगे ‘रामलला’ के दर्शन
Assam budget 2024-25: असम सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.9 लाख करोड़ रुपये का बजट सोमवार (12 फरवरी) को पेश किया। बजट में 774.47 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान सीएम हिमंता बिस्वा ने बड़ा ऐलान किया है।
Assam budget 2024-25: ‘25000 भक्तों को मुफ्त में कराएगी रामलला के दर्शन’
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने बजट के बारे में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, ‘उनकी सरकार इस साल अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए राज्य के 25,000 तीर्थयात्रियों को प्रायोजित करेगी।’
Assam budget 2024-25: ‘देश की प्रगति में देंगे योगदान’
असम सीएम हिमंता बिस्वा ने कहा कि जब भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा, तो असम एक आश्रित राज्य नहीं रह सकता। उन्होंने बताया कि आज पेश हुए बजट कहता है कि असम देश की प्रगति के लिए जितना भी योगदान दे सकता है, देगा।
UCC को कानून बनाने पर सरकार कर रही काम
असम सीएम हिमंता ने यूसीसी और विवाह पर भी बात की। उन्होंने कहा कि असम सरकार बहुविवाह और यूसीसी के लिए मजबूत कानून बनाने पर काम कर रहे हैं। और जल्द से जल्द ये विधानसभा में पेश किया जाएगा।
भविष्य के लिए उदाहरण स्थापित कर रही सरकार
सीएम हिमंता ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रस्तावित पूंजी निवेश के साथ असम को 10 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बना देगा। उन्होंने दावा किया कि सरकार केवल ये बात नहीं कर रही है बल्कि भविष्य के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रही है।
ये भी पढ़ें- Sandeshkhali Violence: स्मृति ईरानी ने सुनाई महिलाओं की आपबीती, TMC को भी जमकर घेरा
Hindi Khabr App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप