करनाल के अधिकारी ने दिया किसानों का सिर फोड़ने का आदेश, कांग्रेस का विजय चौक पर प्रदर्शन, सुरजेवाला समेत कई नेता गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा के करनाल जिले में भाजपा की संगठनात्मक बैठक में भाग लेने जाने वाले भाजपा नेताओं को रोकने की कोशिश करते किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है। जिसमें कई किसानों को गंभीर रूप से चोटें आईं हैं। किसानों ने भाजपा नेताओं के सामने प्रदर्शन करने के इरादे से टोल नाके पर जाम लगा कर रास्ता रोक दिया था। जिसे हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कांग्रेस नेता श्रीनिवास की पत्नी ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में एक अधिकारी पुलिस किसानों का सिर फोड़ने के लिए कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये आदेश देने वाले व्यक्ति करनाल के जिलाधिकारी हैं।
“किसी डायरेक्शन की जरूरत नहीं, जो आगे आए उसका सिर फोड़ दो”- करनाल के अधिकारी
वीडियो में अधिकारी कहते हैं, “यहां से जो भी आगे जाए, उसका सिर फोड़ दो। किसी तरह का कोई डाउट नहीं होना चाहिए, किसी डायरेक्शन की जरूरत नहीं है। जो भी आगे आए उसे उठा-उठा के मारो। उन्हें हम किसी भी हालत में आगे नहीं जाने देंगे। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है। हम दो दिन से यहां ड्यूटी कर रहे हैं। रात को सो नहीं पाते हैं। यहाँ से आगे एक बंदा नहीं जाना चाहिए। अगर कोई आगे जाता है, तो उसका सिर फूटा हुआ होना चाहिए।“ हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आदेश देने वाले जिलाधिकारी हैं।
राहुल गांधी समेत तमाम नेताओँ ने ट्वीट के जरिये की, सरकार की आलोचना
एक कांग्रेस नेता ने यह वीडियो शेयर किया और तंज कसते हुए कहा, “तालिबान और इनमें क्या अंतर है?”
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने भी ये वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “ मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो एडिटेड होगा और डीएम ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा होगा, यदि ऐसा कहा है तो यह स्वीकार्य नहीं है कि लोकतांत्रिक देश में हमारे नागरिकों के साथ ऐसा बर्ताव हो।“
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत सारे लोगों ने शेयर करते हुए खट्टर सरकार की आलोचना की।
तहसीन पूनावाला ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि “एक तरफ भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और दूसरी तरफ यह सब हो रहा है।“
राहुल गांधी ने लिखा, “फिर ख़ून बहाया किसान का, शर्म से सिर झुकाया हिंदुस्तान का।“
गौरव गोगोई ने लिखा, “ये पीएम मोदी की बपौती है, किसान पीटे जाते हैं, छात्र गिरफ्तार किये जाते हैं, संगठनों को कमजोर किया जाता है और मीडिया को धमकाया जाता है।“
“याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या मरण होगा“- सुरजेवाला ने सरकार को दी धमकी
करनाल के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि “किसानों को शांति से प्रदर्शन करना चाहिए था। लेकिन उन्होंने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था, जिससे आवाजाही बाधित हो रही थी। हमने किसानों पर हल्का बल प्रयोग किया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को धमकी देते हुए कहा, “खट्टर साहेब, आज करनाल में हर हरयाणवी की आत्मा पर लाठी बरसाई है। धरती के भगवान किसान को लहूलुहान करने वाली पापी भाजपाई सत्ता का दमन दानवों जैसा है। सड़कों पर बहते-किसानों के शरीर से रिसते खून को आने वाली तमाम नस्लें याद रखेगीं। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या मरण होगा।“
राहुल गांधी समेत कई नेता पहुँचे विजय चौक, हुई गिरफ्तारी
बाद में राहुल गांधी अपनी पार्टी के कई नेताओं के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर विजय चौक पहुँचे, जहाँ कांग्रेस मीडिया के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और बाकी कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा, “चुनाव नहीं होते तो पाकिस्तान से प्यार जताते हैं, चुनाव आते ही बंटवारे की शरण में चले जाते हैं।”