Karhal Murder: आरोपी के घर मिलीं युवती की चप्पलें…ऑडियो से हुआ बड़ा खुलासा

crime news

crime News

Share

Karhal Murder: करहल उपचुनाव मतदान के दौरान दलित युवती की हत्या कर दी गई। परिवार वालो का आरोप है कि समाजवादी पार्टी को वोट नही देने पर युवती की जान ले ली गई। पहले युवती को शराब पिलाई, फिर उसके साथ दरिंदगी की गई। इसके बाद बेरहमी से हत्या कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के कस्बा करहल के मोहल्ला जाटवान निवासी युवती की हत्या के मामले में एक ऑडियो मिला है। इस ऑडियो में आरोपी प्रशांत यादव ने अपनी पत्नी से बात करते हुए सुनाई दे रहा है। वो युवती की चप्पलें जो घर में रह गईं थीं, उन्हें फेंकने की बात कह रहा है।

ऑडियो मृतका के परिवार के पास मौजूद

चप्पलें आरोपी के घर में बने कार्यालय में थीं। मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि यहीं पर पहले युवती को ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। इसका ऑडियो भी मृतका के परिवार के पास मौजूद है। पुलिस सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

पहनावा भी लड़कों की तरह

थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान निवासी युवती परिवार वह किसी और के सामने अपनी बात बेबाकी से रखती थी। पहनावा भी लड़कों की तरह ही था। युवती के माता पिता भी उसे बेटे से कम नहीं मानते थे। कुछ समय पहले वह परिवार के साथ एक टूटे हुए घर में रह कर गुजर बसर कर रही थी। कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनने के बाद वह काफी खुश थी। वही आरोपी प्रशांत यादव मंगलवार को बाइक लेकर आया और उसे बैठाकर साथ ले गया। वह अपने घर में बने कार्यालय में जाकर खुद शराब पी और युवती को भी पिलाई।

युवती के पिता का आरोप

युवती के पिता का आरोप है कि आरोपी ने उसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया, इसके बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। तलाश के दौरान रात को जब वह आरोपी के घर पहुंचे तो उसके कार्यालय में युवती की चप्पले पड़ी हुई थीं। आरोपी प्रशांत यादव से जब इस बारे में पूछा तो वह भागने लगा। उसने फोन कर पत्नी से कहा कि चप्पले उठाकर घर के पीछे फेंक दो। बातचीत का ऑडियो भी परिवार के पास मौजूद है। ऑडियो से एक बात तो साफ होती है कि परिवार के आरोप सही हैं और युवती मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी प्रशांत के साथ थी। परिवार के लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद युवती के परिवार और रिश्तेदार मौजूद थे। वही पिता की आंखों से जहां आंसू बह रहे थे। वहीं मां बदहवास अलग ही रोए जा रही थी। चीख चीख कर बेटी का नाम ले रही थी। वहीं कह रही थी कि अगर पुलिस समय पर बेटी को खोजती तो जान बच जाती। पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।

ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप का आया बयान, अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों को बताया निराधार, बोले …‘कोर्ट में असली फैसला होगा’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें