ओटीटी पर करीना कपूर खान का डेब्यू, ‘जाने जा’ का टीजर रिलीज, पढ़ें

Share

करीना कपूर खान की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है. जिसमें करीना एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. करीना के अलावा टीजर में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा को भी दिखाया गया है.ये फिल्म 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज़ होगी।

करीना कपूर खान की अपकमिंग ओटीटी फिल्म ‘जाने जा’ का टीजर रिलीज होने के साथ-साथ इस मूवी के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष हैं। इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ-साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो रहा है।

जानकारी के अनुसार करीना कपूर खान को आखिरी बार साल 2022 में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ देखा गया था। हालांकि इस साल वह दो फिल्मों में नजर आएंगी। एक ‘जाने जा’ और दूसरी ‘द बकिंगहम मर्ड्स’। इसके अलावा वह फिल्म ‘द क्रू’ में भी दिखाई देंगी जो साल 2024 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *