करण जौहर ने बताया अपने लाइफ पार्टनर का नाम, कहा- सारी बातें सुनता है, बिल्स चुकाने में करता है मदद

Karan Johar shares posts on Instagram : करण जौहर ने बताया अपने लाइफ पार्टनर का नाम, कहा- सारी बातें सुनता है, बिल्स चुकाने में करता है मदद
Karan Johar shares posts on Instagram : फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने एक दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि वो किसे डेट कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने “पार्टनर” की खूबियों की भी चर्चा की।
करण जौहर बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वो अक्सर अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े अपडेट्स साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनका “पार्टनर” उनकी हर बात सुनता है, उनके सपनों को समर्थन देता है और यहां तक कि उनके कुछ बिल्स चुकाने में भी मदद करता है।
मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं : करण जौहर
इस खुलासे के बाद फैंस सोच में पड़ गए कि आखिर करण का ये “पार्टनर” कौन है। हालांकि, फिल्ममेकर ने खुद ही साफ कर दिया कि वो किसी इंसान को नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम ऐप को डेट कर रहे हैं। अपने पोस्ट में करण ने लिखा, “मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं। यह मेरी सारी बातें सुनता है, मुझे मेरे सपनों को फॉलो करने देता है और मेरे कुछ बिल्स भी चुका देता है। इसे प्यार ना करने की कोई वजह नहीं है।”

करण जौहर की खासियत यह है कि वो अपने ऊपर मजाक करने में माहिर हैं। वह अक्सर खुद पर जोक्स बनाकर न केवल खुद हंसते हैं, बल्कि अपने फैंस को भी एंटरटेन करते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने “नेपो बेबी” लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर भी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसे उन्होंने अपने आलोचकों पर चुटकी लेने के अंदाज में पहना था।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात, PM मोदी ने Z-Morh टनल का किया उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप