कांवड़िए की चलती बाइक में लगी आग, पुलिसकर्मी ने इस तरह बचाई जान

धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ठेके के बाहर पर एक कावड़िया की चलती बाइक में आग लग गई । जिसके बाद कावड़िये ने बाइक छोड़ दी पास में खड़ी पुलिस ने पानी से आग को बुझाने का कार्य किया। जिसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा बना लिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कावड़िया की स्प्लेंडर बाइक में आग लग गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा वाटर कूलर द्वारा पानी भरकर बाइक पर फेंका गया और आग पर काबू पाया गया।
जानकारी देते हुए हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी नीतीश शर्मा ने बताया कि शाम 6 बजे के करीब जगदीशपुर ठेके के पास एक स्प्लेंडर बाइक में आग लग गई थी मौके पर तैनात पुलिस कांस्टेबल लोकेश कुमार की सूझबूझ से आप पर काबू पा लिया गया। लोकेश कुमार द्वारा पासी की दुकान में रखे वाटर कूलर से आग पर काबू पाया बाइक में आग लगने का कारण बाइक से साइलेंसर हटाना था बाइक सवार हरियाणा का था ।
ये भी पढे़ : हल्द्वानी में लाखों की स्मैक के साथ धरा गया सप्लायर, तस्कर भी आए हाथ