Kanpur: 13 मई को बड़े अंतर से जीतेंगे, कार्यकर्ता कहें तो आज ही जीत का ताज पहना दें- केशव प्रसाद मौर्य
Kanpur: लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन से पहले परमट स्तिथ परिसर में जन सभा को संबोधित करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे। डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जम कर हमला बोला।
उन्होने कहा 13 मई को बड़े अंतर से जीतेंगे. कार्यकर्ता कहें तो आज ही जीत का ताज पहना दें। इस बार विपक्षी इंडी की जमानत निरस्त करवानी है। सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है और पंचर साइकिल सैफई चली गई है। 4 जून को 4:00 बजे 400 के पार दिखना शुरू हो जाएगा। मोदी कार्यकाल में 370 की दीवार रह गई है और रामलाल का निमंत्रण जिन लोगों ने ठुकराया जनता अब उन प्रत्याशियों को ठुकराएगी।
Kanpur: कौन हैं रमेश अवस्थी
बीजेपी ने रमेश अवस्थी को कानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। रमेश अवस्थी फर्रूखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र के नगला हूसा गांव के रहने वाले हैं। बीते तीन दशक से पत्रकारिता से जुड़े रहे। रमेश अवस्थी कई समाचार पत्रों और टीवी न्यूज चैलनों में काम कर चुके हैं। उन्होंने पत्रकारिता छोड़ राजनीति में मजबूत दस्तक दी है। रमेश अवस्थी ने बद्री विशाल डिग्री कॉलेज से एमए किया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने एलएलबी और एमफिल की डिग्री हासिल की। उनका चयन लेखपाल पर हुआ, लेकिन उन्हें पत्रकारिता का शौक था।
(कानपुर से ऋषभ सिंह की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Hamirpur: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तनिश राठौर ने प्रदेश में पाया 9 वाँ स्थान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप