Kanpur Test Match Update: कानपुर टेस्ट में अश्विन का धमाका, टर्बनेटर हरभजन सिंह का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
कानपुर: कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर अश्विन ने बड़ा धमाका किया है. अब अश्विन टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए है. आर. अश्विन ने हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट मैचों में अश्विन तीसरे नंबर पर आ गए है और हरभजन सिंह का चौथे नंबर पर आ गए है.
सोमवार को कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन ने कीवी ओपनर टॉम लैथम को बोल्ड आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. हरभजन के नाम पर अब भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट दर्ज है. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 29.65 की औसत से 619 विकेट हासिल किए है. इस दौरान जंबों के नाम से मशहूर कुंबले ने 35 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है.
इसके बाद महान ऑलराउंडर कपिल देव लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 29.64 की औसत से 434 विकेट अपने नाम किए है. कपिल देव के नाम 23 बार 5 विकेट हॉल दर्ज है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुंबले: 132 मैच, 619 विकेट
कपिल देव: 131 मैच, 434 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 80 मैच, 418 विकेट
हरभजन सिंह: 103 मैच, 417 विकेट
ईशांत शर्मा: 105 मैच, 311 विकेट