Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी की प्रॉपर्टी होगी सीज, यहां पढ़ें पूरी खबर

Kanpur: कानपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत सपा विधायक इरफान सोलंकी की करीब 150 करोड़ की संपत्ति कल पुलिस सीज करेगी। इरफान सोलंकी और उनके गैंग में शामिल अन्य चार सदस्यों की करीब 200 करोड़ की संपत्ति सीज करने के लिए चिह्नित की गई है।
कानपुर और ग्रेटर नोएडा की संपत्ति होगी सीज
विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 150 करोड़ की संपत्ति चिह्नित की गई है। इसमें विधायक, उनके भाई रिजवान और उनकी पत्नी के नाम पर चकेरी स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में 300 वर्ग मीटर के तीन प्लॉट हैं। इसके साथ ही विधायक के नाम पर गाजियाबाद में 300 वर्गमीटर का प्लॉट समेत 25 से 30 करोड़ की संपत्ति पहले चरण में पुलिस जब्त करेगी।
पुलिस की दो टीमें कानपुर चकेरी और ग्रेटर नोएडा में कार्रवाई करेंगी। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। पुलिस ने कार्रवाई के लिए दो टीमें बनाई हैं। इसके साथ ही वहां पर भारी फोर्स भी मौजूद रहेगा। इससे कि किसी भी तरह से लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़ने पाए।
इरफान पर गैंगस्टर समेत कई और मुकदमे दर्ज
जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले नजीर फातिमा ने इरफान सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ घर जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने एक महीने के भीतर गैंगस्टर एक्ट समेत एक के बाद एक 8 FIR दर्ज की थी। पुलिस के मुताबिक, इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान समेत पांच लोगों ने गैंग बनाकर अवैध तरीके से शहर में करोड़ों की चल-अचल संपत्ति बनाई है।
अब गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने सभी आरोपियों की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पहले चरण में गैंग के सदस्य शौकत पहलवान की करीब 28 करोड़ की संपत्ति सीज की है।
आपको बता दें कि जाजमऊ स्थित हिलाल कंपाउंड के दो अपार्टमेंट में 27 फ्लैट का अपार्टमेंट को सीज किया है। इसके साथ ही प्रॉपर्टियों को चिह्नित करने का काम जारी है।
ये भी पढ़ें: Kanpur: टैक्स चोरी मामले में केसर पान मसाला फैक्ट्री पर GST का छापा