Kannauj : लखनऊ – आगरा एक्सप्रेस वे पर बस और टैंकर की टक्कर, 40 घायल, 6 यात्रियों की मौत
Kannauj : कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। बस और टैंकर की टक्कर हो गई। इस हादसे में 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा औरैया बॉर्डर पर हुआ है। जैसे ही घटना होती है। चींख पुकार मचने लगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि जो गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि टैंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था और पेड़ों में पानी दे रहा था। इसके साथ ही बताते चले कि स्वतंत्र देव का काफिला निकल रहा था। हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद वह राहत और बचाव कार्य में लग गए।
SP अमित कुमार ने कहा कि आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है।
आपको बता दें कि पीलीभीत में भी गुरुवार को सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। चित्रकूट में भी सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में छह लोगों को जान गवांनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें : अगस्ता वेस्टलैंड मामला में SC ने CBI को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप