Gwalior news: ग्वालियर में कमल नाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया आमने-सामने होंगे, जानिएं क्या रविदास के बहाने बहेगी सियासी बयार?

Gwalior news: आज रविदास जयंती के मौके पर सियासी पारा चढ़ने वाला है। क्योंकि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम, कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के कार्यक्रम एक साथ होने जा रहें हैं। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान भिंड जिलें में विकास यात्रा के शुभारंभ के लिए पहुंच रहे हैं। तो कमलनाथ दोपहर करीब 3.30 बजे गांधी रोड़ थाटीपुर दशहरा मैदान पर रविदास जयंती पर आमसभा को संबोधित करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युध्द स्तर पर इंतजाम किए हैं। वहीं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया उसी समय कुछ ही दूरी पर सिटी सेंटर आरोग्यधाम हॉस्पिटल व जीवाजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक-दूसरे के खिलाफ अक्रामक तेवर अपना सकते हैं।

ग्वालियर-चंबल सत्ता की सीढ़ी कहा जाता है
मध्यप्रदेश की राजनीति में ग्वालियर-चंबल इलाके को सत्ता की सीढ़ी कहा जाता है। दरअसल, जिस पार्टी ने यहां बहुमत हासिल कर लिया भोपाल में कुर्सी उसी की रहती है। आपको बता दें कि 2018 में यहां भाजपा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। इलाके की 34 में से कांग्रेस ने 26 सीटे जीतकर अपनी सरकार बना ली थी, हालांकि सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सत्ता बीजेपी के पास चली गई।
निकाय चुनाव में ग्वालियर और मुरैना से दो बड़े चेहरे है मुरैना से केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया लेकिन फिर भी बीजेपी को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा का पूरा प्रयास है कि वो विधानसभा चुनाव में रिकवरी कर पाए। कमलनाथ और सिंधिया दोनो कट्टर नेता एक-दूसरे के सामने आज खड़े नजर आएंगे, लेकिन असली अग्नि परीक्षा दोनों के समर्थक व कांग्रेस-भाजपा के कार्यकरताओं की है, क्योंकि दोनो दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है।