Gaya: मांझी की ‘नैया पार’ लगाने को पीएम मोदी नवादा में भरेंगे चुनावी हुंकार

Jitanram Manjhi in Gaya

Jitanram Manjhi in Gaya

Share

Jitanram Manjhi in Gaya: 16 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया जी आएंगे। इस बात की पुष्टि एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कुशवाहा समाज की बैठक में की. उन्होंने मंच से कहा, प्रधानमंत्री से मुलाकात गया एयर पोर्ट पर हुई तो उन्होंने हमें कहा कि हम आपके यहां गया भी आ रहे हैं। यह बात सुनकर बहुत खुशी हुई। हमने भी उन्हें कहा कि आइए, स्वागत है।

दरअसल एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कुशवाहा समाज की चुनावी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने कुशवाहा समाज का राज्य और देश के प्रति योगदान का बखान किया। साथ ही एनडीए को बिहार में 40 और देश में 400 पार ले जाने की अपील की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री ने गया जी में गंगाजल घर-घर पहुंचाया है लेकिन इससे मगध में सिंचाई की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यह समस्या दशकों से बरकरार है। इस समस्या को दूर करना हमारा एक सपना है। इस मौके पर नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार अजय कुशवाहा बंटी कुशवाहा और कुशवाहा समाज के बुजुर्ग लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: Allegation: ‘मजदूरी मांगने गया था, मार दिया गया’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *