Shabri Rasoi Ayodhya: इस रेस्टोरेंट के बिल ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल!
Shabri Rasoi Ayodhya
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नेताओं से लेकर अभिनेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं अब इस भव्य कार्यक्रम के बाद रेस्टोरेंट (Shabri Rasoi Ayodhya ) के बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस बिल को देखकर मानों लोगों के होश उड़ गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बिल
इस तस्वीर में एक रेस्तटोरेंट का एक बिल जमकर वायरल हो रहा है। इसके कैप्शन में भी लिखा कि राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट। इस कैप्शन और तस्वीर के देखने के बाद अब काफी बवाल देखने को मिल रहा है। बिल को देख लोगों के होश ही मानो उड़ गए। ऐसा इसलिए क्योंकी बिल में चाय की कीमत 55 रुपये और एक ब्रेड टोस्ट की कीमत 65 रुपये बताई गई।
अयोध्या में कहां है रेस्टोरेंट
आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट का नाम शबरी रसोई के नाम से आप जान सकते हैं। हालांकि इस बिल को लेकर इस समय दूरो-दूर तक चर्चाएं की जा रही है। ऐसे में रेस्टोरेंट के नाम का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल नहीं होने वाला है। अयोध्या के टेहरी बजार में यह दुकान स्थित है।
यह भी पढ़े:Punjab News: मान सरकार की बड़ी पहल, सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन कर बना देश का नंबर 1 राज्य
नोटिस हुआ जारी
सोशल मीडिया पर बिल की तस्वीर तेजी से वायरल होने के बाद काफी हंगामा देखने को मिला। वहीं इसपर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इसके कांट्रैक्टर को नोटिस जारी किया, और श्रद्धालुओं से ज्यादा पैसे लेने को लेकर तीन दिनों में जवाब भी मांगा।
इस कारण हो रहा है बवाल
इस बिल के कारण हो रहे बवाल की बात की जाए तो बता दें कि लोगों का कहना है कि प्रभु श्री राम की नगरी में इतनी अधिक कीमत पर खाना बेचा जा रहा है। जिसके चलते लोगों द्वारा जमकर बवाल हुआ। वहीं मामले ने इतना विकट रूप लिया कि इसपर खुद प्राधिकरण को जवाबदेही तय करनी पड़ी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप