झारखंड में घुसपैठ का हो रहा संरक्षण… जल्द लागू करेंगे NRC – शिवराज सिंह चौहान

Jharkhand Election 2024

Jharkhand Election 2024

Share

Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव के लिए भाजपा की एक चुनावी सभा में जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में हो रही घुसपैठ को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी आकर बस जाए।

शुक्रवार को एक चुनावी सभा में शिवराज सिंह चौहान ने झामुमो पर आरोप लगाया कि वो घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने राज्य के लिए घुसपैठियों को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि यह हमारा देश है, हमारे संसाधन हैं और हम किसी को इन्हें हमसे छीनने नहीं देंगे।

आदिवासियों की आबादी घटकर 28 प्रतिशत

झामुमो पर आरोप लगाया कि वह घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं और घुसपैठी राज्य में आदिवासी बेटियों को शिकार बना कर उनसे शादी कर रहे हैं। जिसकी वजह से संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि राज्य में गठबंधन सरकार घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल कर रही है, उनका राशन कार्ड बना रही है।

गौ तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है, तो एनआरसी (नागरिकता रजिस्टर) लागू किया जाएगा। सभी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा। साथ ही गौ तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा… जम्मू-कश्मीर भारत का था, है और रहेगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *