झारखण्ड: मुख्यमंत्री ने ट्रांसमिशन लाइन का किया उद्घाटन, बिजली की खेती करने में सब्सिडी का ऐलान

Share

झारखण्ड। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य में सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी देने के उद्देश्य से एक नई योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है। इटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब स्टेशन एवं चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन के शुभारंभ के दौरान ऐलान करते हुए, उन्होंने कहा कि ‘इस योजना से चतरा जिले के बड़े हिस्से को निर्बाध और गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।‘

अनाज-सब्जी की तरह बिजली की भी करें खेती- हेमंत सोरेन

इसके अलावा उन्होंने लोगों से अनाज और सब्जी की खेती की तरह बिजली की भी खेती करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लोग अपनी बंजर भूमि और घर की छत को सोलर पावर प्लांट लगाने में इस्तेमाल करें। इससे लोग न केवल अपने लिए बिजली का उत्पादन कर सकेंगे, बल्कि सरप्लस बिजली सरकार को भी बेच सकेंगे। सरकार यह बिजली उचित दाम पर खरीदेगी। इससे उनकी आमदनी में तो इजाफा होगा ही, राज्य के विकास में भी वो अपना योगदान दे सकेंगे।’

डेयरी प्लांट की भी योजना

सीएम ने कहा कि ‘सरकार राज्य को भविष्य के लिए मजबूती प्रदान कर रही है। चतरा, गढ़वा, लातेहार जैसे पिछड़े जिलों के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है। चतरा शहर के लिए बाइपास की स्वीकृति दे दी गई है। इसकी नींव जनवरी में रखी जाएगी, इसके अलावा एक डेयरी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहाँ बाइपास की जरूरत है, वहाँ इसकी योजना बनाई जाएगी।’

औषधीय पौधों की खेती को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘चतरा समेत राज्य के कई जिलों में विस्तृत रूप से अवैध अफीम की खेती होती है। इसे रोकने और इसकी जगह औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। अफीम की खेती से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।‘ सोरेन ने अफीम की खेती को रोकने के लिए चतरा जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए अभियान के पोस्टर की लॉन्चिंग भी की।

100 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की तकरीबन 275.45 करोड़ की 82 योजनाओं का उद्घाटन किया और 91.79 करोड़ रुपए की 18 योजनाओं की आधारशिला रखी। मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक उमा शंकर अकेला, अम्बा प्रसाद और किशुन कुमार दास, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लकड़ा, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के के वर्मा एवं चतरा की उपायुक्त अंजली यादव आदि मौजूद रहे।

पूरे राज्य में बिछाई जा रही बिजली की लाइनें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे राज्य के क्षेत्र में ग्रिड सब स्टेशन और संचरण लाइन का जाल बिछाने जा रही है। ईटखोरी, चतरा में नवनिर्मित 220 /132/ 33 केवी ग्रिड की कुल क्षमता 400 मेगावाट है, जबकि 220 केवी चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन की कुल लंबाई 108 किलोमीटर है। इस परियोजना में कुल 189. 70 करोड़ रुपए ख़र्च होंगे। इस ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के शुरू होने से चतरा जिले के ईटखोरी, मयूरहंड, सिमरिया, गिद्धौर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, कुंदा, प्रतापपुर, डाढा आदि प्रखंडों और हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल में बेहतर बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *