Jharkhand: कोरोमंडल एक्सप्रेस में जरमुंडी के 5 लोग कर रहे थे सफर, कोई ख़बर न होने पर परिजन परेशान
Jharkhand: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में दुमका जिला अन्तर्गत जरमुंडी प्रखंड के राजसिमरिया पंचायत के मटकरा के पांच लोगों के कोरोमंडल एक्सप्रेस में सफर करने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देविशल मराण्डी पिता सोनवा मराण्डी, मिरूलाल मराण्डी पिता सोनवा मराण्डी ,सुखलाल मराण्डी पिता बेटका मराण्डी, नैयकि टुडू पिता स्वर्गीय जर्मन टुडू ग्राम बैरबना एवं मुन्शी किस्कू पिता छोटका किस्कू भी कोरोमंडल एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि अभी उन सभी से संपर्क नहीं हो पाया है।
मटकरा ग्राम में परिजनों से मिलने के लिए राजासिमरिया पंचायत के मुखिया पति मचरू हेम्ब्रेम गरडा अमराकुण्डा पंचायत के मुखिया बालेश्वर हेम्ब्रेम ,खरबिल्ला पंचायत के मुखिया ठाकुर मुर्मू,छात्र चेतना संगठन के जिला कार्य समिति सदस्य श्याम कुमार राय उनके पहुंचे एवं सांत्वना दी कि हम सभी हर संभव मदद का प्रयास करेंगे।
रिपोर्ट-सुतिब्रो गोस्वामी
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: जमीन के विवाद को लेकर, पड़ोसी के परिवार के 3 लोगों को किया घायल, आरोपी गिरफ्तार