Chhattisgarh: जमीन के विवाद को लेकर, पड़ोसी के परिवार के 3 लोगों को किया घायल, आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर
Chhattisgarh: जगदलपुर से लगे ग्राम पंचायत कुरंदी में जमीन के आपसी विवाद के चलते युवक मंगलराम कश्यप ने पडोस के एक ही परिवार के तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद तीनों घायलों को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया था और दो लोगों को देर शाम ही डिस्चार्ज कर दिया गया।
घटना के बाद नगरनार पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी। इस मामले में सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि घटना के 2 दिन बाद और पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने ही अपने पड़ोस के लोगो के ऊपर जमीन विवाद के चलते चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी जिसके बाद नजदीकी जंगलों में उसके होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर पहुँच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद उस चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। जिसके जरिए युवक ने हमला किया था।
रिपोर्ट- नीतीश ठाकुर
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: कोरिया के एक दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू