झाँसी :फैक्ट्री में आग लगने से मकान में आयी दरारें

JHANSI

झाँसी की फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते हुए सुरक्षाकर्मी

Share

झाँसी के सैय्यंर गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से लोगो में हड़कंप मच गया। धमाका इतना जोरदार था की पूरी फैक्ट्री जमींदोज हो गयी। इस धमाके से फैक्ट्री के आसपास बने मकानों में दरारें आ गई है।10 से अधिक मकानों में दरार आने के बाद से लोग दहशत में है। हाल ही में लखनऊ और आगरा में बिल्डिंग धराशायी की घटनाओं के बाद से लोग इन दरारों को लेकर काफी चिंतित है।

झाँसी की फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते हुए सुरक्षाकर्मी

गहरी दरारों के कारण मकान रहने लायक नहीं बचे

स्थानीय निवासी गोटीराम ने बताया कि जब धमाका हुआ तो उसकी आवाज बहुत दूर तक आई थी। जिसके बाद लोग अपने मकानों से निकलकर काफी दूर चले गए। जब वापस लौटे तो देखा कि मकान में कई जगह दरारें आ गई थी। दीवारों की मोटाई के कारण वह ढही नहीं लेकिन दरारें गहरी आई हैं। राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा की कुछ मकान में दरार इतनी गहरी हैं कि अब मकान रहने लायक भी नहीं रह गए हैं।

ये भी पढ़े : फरवरी से दिल्ली को मिलेगी पहली नेजल वैक्सीन

अवकाश के कारण बची लोगो की जान

पटाखे की फैक्ट्री में काम करने वाले प्रमोद यादव ने कहा कि इस फैक्ट्री में पहले भी धमाके हुए है। लेकिन इतना बड़ा धमाका हो जाएगा इसकी किसी को आशंका नहीं थी। आज फैक्ट्री में छुट्टी का दिन था इसलिए लोगों की जान बच गयी। उन्होंने कहा कि लेखपाल और अन्य अधिकारी मकान की दरारों की जांच करके जा चुके है। अगर इन दरारों कुछ समय से ठीक नहीं किया गया तो मकान ढह सकते है।  सबको यही डर है कि कहीं ऐसा ना हो कि घर में कोई सो रहा हो और मकान ढह जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *