Jamshedpur: रेलवे लाइन के किनारे मिला मृत हिरण, कहा से आया जांच का विषय
Jamshedpur: कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में कुम्हार पाड़ा के समीप टाटा बादामपहाड़ रेलवे लाइन के किनारे दुर्लभ प्रजाति का मृत हिरण पाया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुबह ग्रामीणों की नजर मृत हिरन पर पड़ी धीरे धीरे यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई तो ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना मिलने पर कोवाली पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम हिरण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमशेदपुर ले गई है।
कहाँ से आया हिरण, जांच का विषय, कोवाली थाना क्षेत्र का हल्दीपोखर जो कि एक शहरी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है यहां आसपास वन विभाग का कोई स्थान नही है ना ही यहां आसपास कभी हिरण देखा गया है पर यहां रेलवे ट्रेक के सामने मृत हिरन का पाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। हिरन के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नही मिले है। अब देखना है की वन विभाग के द्वारा क्या जवाब दिया जाता है।
रिपोर्ट- बरुण कुमार
ये भी पढ़े:Jharkhand: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल पहुंचे जमशेदपुर, राज्य सरकार से की ये मांग