Farmer Protest: ‘कुछ मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत…’ किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री

Farmer Protest: दिल्ली के सीमाओं पर किसान आंदोलन जारी है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमने उन्हें बताया है कि केवल चर्चा से ही इस मामले का हल निकाला जाएगा। हमें एक साथ मिलकर हल निकालना चाहिए, जिससे की ये सबके लिए लाभदायक हो। मुझे उम्मीद है कि एकसाथ हम हल निकाल लेंगे।”
Farmer Protest: किसानों के हित में काम करने को सरकार प्रतिबद्ध: Arjun Munda
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अर्जुन मुंडा ने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि किसानों के साथ कई दौर की बातचीत हुई। कुछ मुद्दों की सहमति के लिए दोनों पक्षों को और मेहनत करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह ऐसा ही कर रही है।”
#WATCH | Union Agriculture Minister Arjun Munda arrives in Ranchi, Jharkhand.
— ANI (@ANI) February 22, 2024
On farmers' protest, he says, "Several rounds of discussions have been held with farmer organisations over farmers issue. We have told them we will find a solution through discussions because issues… pic.twitter.com/upovr63ZkW
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था कि पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा उठाई गई मांगों से निपटने के दौरान देश भर के किसानों के हित को ध्यान में रखा जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की थी कि वे चर्चा के एक और दौर के लिए आएं।
यह भी पढ़ें:-Fatehpur: किसानों ने ट्रैक्टर रैली के जरिए पंजाब के किसानों को किया समर्थन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप