Advertisement

Jharkhand: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल पहुंचे जमशेदपुर, राज्य सरकार से की ये मांग

bhojpuri actor khesari lal

bhojpuri actor khesari lal

Share
Advertisement

Jharkhand: जमशेदपुर शहर में भोजपुरी जगत के स्टार खेसारी लाल अपने गाने के शूटिंग और लॉन्चिंग के लिए शहर पहुंचे। जमशेदपुर शहर में भोजपुरी के कई बड़े एल्बम और फिल्म बनाई जा रही है कि जिससे शहर के युवा कलाकारों को एक प्लेटफार्म मिल सके, और इसे पूरा करने के लिए शहर के युवा डायरेक्टर बद्रीनाथ लगे हुए हैं। वही जमशेदपुर में कई एल्बम गाने की शूटिंग की जा रही है।

Advertisement

जिसमें बड़े कलाकारों के साथ साथ शहर के युवा कलाकार को भी मौका मिल रहा है। खेसारी लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कलाकार अपनी फिल्म और गानों को शूट करने के लिए देश विदेशों में जाते हैं, मगर हमारा देश खुद सोने की चिड़िया है और झारखंड की बात करें तो पहाड़ों के बीच बसा जमशेदपुर के साथ अन्य जिले काफी खूबसूरत है, और यहां हमें शूटिंग कर यहां के युवा कलाकारों से भी मिलने का मौका मिलता है।

 मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि अन्य राज्यों की तरह फिल्मों में झारखंड में भी सब्सिडी मिले और फिल्म सिटी का निर्माण हो जिससे झारखंड की युवा पीढ़ी को भोजपुरी के साथ-साथ यहां के स्थानीय भाषा पर फिल्म और गाने बनाने में सहयोग मिल सके।

रिपोर्ट-बरुण कुमार

ये भी पढ़े:आज Jharkhand Board का Result 2023 घोषित हो सकता है, यहां करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *