Jammu Kashmir Result Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आए, कांग्रेस NC गठबंधन को बहुमत

Jammu Kashmir Result
Jammu Kashmir Result : जम्मू-कश्मीर में वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। यहां 90 सीटों पर 3 चरण में वोट डाले गए थे, जिसमें कुल 63.88 फीसदी वोटिंग हुई थी। 18 सिंतबर को (पहले चरण) 24 सीटों, 25 सितंबर को (दूसरे चरण) 26 सीटों और 1 अक्टूबर को (तीसरे चरण) 40 सीटों पर वोट डाले गए थे।
JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से 18,485 और 10,574 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित AAP विधायक मेहराज मलिक से वीडियो कॉल के माध्यम बात की और उन्हें बधाई दी।
जम्मू: केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी जी. किशन रेड्डी ने कहा, “NC ने लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया है… उन्होंने बहुत कुछ कहा लेकिन इतना करने के बाद भी जम्मू और कश्मीर में हमें अच्छी सीटें मिली हैं… राहुल गांधी बार-बार कहते रहे कि पीएम मोदी पर जनता का विश्वास कम हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है… हरियाणा को हमने कांग्रेस मुक्त कर दिया है और जम्मू-कश्मीर भी कांग्रेस मुक्त हो गया है।”
जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “भाजपा के कार्यकर्ताओं और हमारे मतदाताओं को बधाई। भाजपा का ये अब तक की सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है… ये चुनाव हमने मात्र और मात्र विकास के मुद्दे को लेकर लड़ा था… दूसरी ओर INDIA गठबंधन की ओर से उसमें ध्रुवीकरण की भी बात हुई… कांग्रेस के लिए एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि जिस प्रकार से उनकी सफाई हरियाणा में हुई थी वैसी ही सफाई उनकी यहां भी हुई है… हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ थी और जिस तरह का ट्रेंड पूरे देश में देखने को मिल रहा है(कांग्रेस के प्रति) उसी तरह का जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला।”
सोलापुर: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “…किस प्रकार से वहां(जम्मू-कश्मीर) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो रहा है और इस प्रकार से पाकिस्तान का अधिप्रचार वहां से खत्म हो गया। भारत में ताकत है, भारत के संविधान में ताकत है और भारत के चुनाव आयोग में ताकत है कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवा सकते हैं। ये हमने दिखा दिया… जो लोग कहते थे कि धारा 370 हटाएंगे तो खून कि नदियां बहेंगी। खून की नदियां तो छोड़िए लोगों ने संवैधानिक प्रक्रिया में सहयोग दिया और सहभागिता दिखाई… “
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने कहा, “…यह एक बड़ी जीत है। हम जीत गए हैं…मैं केंद्र से अपील करूंगा कि वह प्रयोग करना बंद करे…मुझे लगता है कि उन्हें राज्य का दर्जा देना चाहिए और इस क्षेत्र के लोगों को शांति से रहने देना चाहिए।”
हंदवाड़ा – जम्मू-कश्मीर: पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा से उम्मीदवार सज्जाद गनी लोन ने कहा, “…मैं हंदवाड़ा के लोगों का शुक्रगुजार हूं। हर तरफ एक अलग लहर थी, लेकिन मुझे इस शानदार जीत दिलाने के लिए लोगों का शुक्रगुजार हूं…मुझे लगता है कि एक अंडरकरंट था, JKNC ने अपने पत्ते सही खेले…..मुझे लगता है कि वे (JKNC) अपने दम पर सरकार बना लेंगे…हमारा वोट विपक्ष के लिए है, किसी के साथ बैठने के लिए नहीं। हमने JKNC के खिलाफ चुनाव लड़ा है, हम उनके साथ कैसे जा सकते हैं?”
बडगाम: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, “…मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा, मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा… JKNC को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी। यहां बहुत से ऐसे तंजीमें खड़ी गई जिनका मकसद था नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना… जो हमें खत्म करने के लिए आए थे मैदान में उनका खुद ही कोई नामों-निशान नहीं रहा। हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को इन वोटों के लायक साबित करें…”
श्रीनगर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देती हूं… 2019 से जम्मू-कश्मीर में जो हालात बने हैं, उसके बाद वहां एक स्थिर सरकार की जरूरत है… मुझे खुशी है कि लोगों ने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया है, इसमें किसी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है…”
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, “एक प्रधानमंत्री मोदी सब पर भारी… हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया। उन्होंने राहुल गांधी के जुमलों पर भरोसा नहीं किया… हरियाणा में कहीं भी जुमले नहीं चले, हरियाणा की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया।” जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों पर उन्होंने कहा, “हमने जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस पार्टी को हराया है। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सामने राहुल गांधी कहीं नहीं हैं… वे फारूक अब्दुल्ला के साथ चले गए जो पाकिस्तान और 370 वापस लाने की बात करते हैं, लेकिन फिर भी वे भाजपा के सामने कहीं नहीं हैं। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों जगहों की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
उधमपुर – जम्मू-कश्मीर: उधमपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पवन कुमार गुप्ता ने अपनी जीत पर कहा, “मैं उधमपुर पश्चिम की जनता का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं और पार्टी हाईकमान का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे टिकट दी। मैं गदगद हूं उधमपुर की जनता और अपने कार्यकर्ताओं के प्रति जिन्होंने इतनी मेहनत की है। मुझे सभी लोगों से आशीर्वाद मिला… मैं इस जीत का श्रेय उधमपुर पश्चिम की जनता और भाजपा को देता हूं।”
श्रीनगर: JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “…हमें उम्मीद है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। मेरा मानना है कि लोगों ने हमारी बात सुनी है और हम पर भरोसा किया है, मैं उनका आभारी हूं। हमें इस दबाव को खत्म करना होगा, यहां जनता का राज होगा, पुलिस का राज नहीं। हमें बेगुनाह लोगों को जेल से बाहर निकालना है, हमें मीडिया वालों को बाहर निकालना है जो सच बोलने के लिए जेल में बंद हैं, बस यही गुजारिश है कि हमें नफरत को नहीं बढ़ाना है, हमें मोहब्बत बढ़ानी है। हमें हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे को बढ़ाना है।”
उधमपुर – जम्मू-कश्मीर: रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील भारद्वाज ने कहा, ” मैं रामनगर के सभी लोगों का दिल की गहराईयों का धन्यवाद देना चाहूंगा… मैं अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी श्रेय देना चाहता हूं… शीर्ष नेतृत्व जो पार्टी का हो उसने भी हमें हमेशा गाइड किया है… मैं सबका धन्यवाद करना चाहूंगा।” रामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनील भारद्वाज आगे चल रहे हैं।
श्रीनगर: जदीबल विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विजयी उम्मीदवार तनवीर सादिक ने अपनी जीत पर कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का आभारी हूं… मुझे यह जनादेश देने और मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। नेशनल कॉन्फ्रेंस को जिस तरह से जनादेश मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। हम श्रीनगर, कश्मीर के लोगों के आभारी हैं… हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।”
रांची – झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “दो राज्यों के आज नतीजों का दिन है, हरियाणा में हम मजबूत सरकार बना रहे हैं। भाजपा अपने विकास और सुशासन के दम पर सरकार बनाने जा रही है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा में मतदाताओं की संख्या कहीं 40 हजार, 50 हजार है इसलिए अंतर कम है। अभी नतीजे आने दीजिए, वहां भी भाजपा का अच्छा प्रदर्शन होगा…”
जम्मू-कश्मीर में रुझानों में कांग्रेस NC गठबंधन को 51, बीजेपी को 27, पीडीपी को 4 और अन्य को 8 बहुमत।
भोपाल: भाजपा सांसद वी.डी. शर्मा ने कहा, “आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जो चुनाव परिणाम आए हैं वो उत्साहजनक हैं। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत है और अमित शाह की कुशल रणनीति का हिस्सा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की। हरियाणा के अंदर आज जो जीत है उसमें किसानों ने भी आशीर्वाद दिया है। गरीबों ने भी आशीर्वाद दिया है। जम्मू-कश्मीर में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है।”
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के आवास के बाहर जश्न मनाया।
दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, “अंतिम नतीजे देखने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हरियाणा के लिए किसकी सरकार बनाने जा रहे हैं…गठबंधन की बात हुई थी लेकिन गठबंधन नहीं हो पाया…जम्मू-कश्मीर पांचवां राज्य बनने जा रहा है जहां AAP का विधायक होगा। हमें उम्मीद है कि अंतिम परिणाम AAP के पक्ष में होगा।”
JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन को बढ़त मिलने पर श्रीनगर में JKNC कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC ने 2 सीटें जीती हैं और अब तक 41 पर आगे है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है।
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके(कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है… और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया… पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है… ये ऐतिहासिक विजय है…”
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने रुझानों पर कहा, “भाजपा पीछे नहीं है, हमने कहा था कि हम 35 सीटों तक पहुंचेंगे, मुझे लगता है कि हम उसके करीब पहुंच रहे हैं और आखिरी राउंड तक हम वहां तक पहुंच जाएंगे… अंतिम नतीजे आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है… कश्मीर के लोग जानते हैं कि हम आतंकवाद से पर्यटन की ओर और बुलेट से बैलेट की ओर बढ़े हैं, उसका नतीजा है कि 60% से ज्यादा मतदान हुआ लेकिन इस तरह का ध्रुवीकरण होता है। जिसका नतीजा आज दिख रहा है…”
बारामुल्ला – जम्मू-कश्मीर: सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने कहा, “लोग बदलाव चाहते हैं और लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और हमारे घोषणापत्र पर विश्वास जताया है और लोगों को लगता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी समस्याओं को हल कर सकती है।”
भुवनेश्वर – ओडिशा: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा, “जम्मू-कश्मीर का सफल चुनाव दिखाता है कि वहां के लोगों ने संविधान और लोकतंत्र के प्रति विश्वास और आस्था दिखाई है। हो सकता है हमारी(भाजपा) सरकार न बने लेकिन हमारी चिंता वो नहीं है। वहां(जम्मू-कश्मीर) चुनावों का सफलतापूर्ण संपन्न होना ही हमारी लिए एक उपलब्धि है।”
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा के दर्शन कुमार ने बसोहली विधानसभा सीट जीत ली है, उन्होंने कांग्रेस के लाल सिंह को 16,034 मतों के अंतर से हराया है।
जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, “अभी परिणाम आने बाकी हैं… वोट प्रतिशत की दृष्टि से कांग्रेस आग चल रही है… जम्मू-कश्मीर में तो कांग्रेस जीत ही गई है। शाम को जब पार्टी हाईकमान स्थिति का आकलन करेगी तो पता चलेगा कि कहां हार हुई और जीत हुई है… पूरे परिणाम आने दीजिए… उसके बाद में स्थिति स्पष्ट होगी कि जो परिणाम आए हैं या अंतिम परिणाम क्या होंगे… एग्जिट पोल में सभी ने बताया था कि जीत कांग्रेस की होगी… शाम तक सब साफ हो जाएगा…”
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया। नवीनतम चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, JKNC-कांग्रेस गठबंधन 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रहा है; JKNC 42 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है।
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी। सुशासन और डबल इंजन सरकार का कोई जवाब नहीं है, हमें पूरा भरोसा है कि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी…” जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों पर उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल खत्म हुआ है, लोग भाजपा का समर्थन करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। आज स्थिति पहले से बेहतर है लेकिन हमें और आगे जाना है।”
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 5/12 राउंड की मतगणना के बाद जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से 964 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
बारामुल्ला – जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार फारूक अहमद शाह ने कहा, “…अब तक हमें जो उम्मीद थी उस पर हम खरे उतरे हैं.,.. लोगों ने हमारा साथ दिया है। अभी मतगणना के चार चरण ही हुए हैं और कई राउंड बाकी हैं… उम्मीद है कि जीत हमारी होगी।”
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, मैं कहता रहा हूं कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। मैं अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि अंतिम परिणाम भी इसी के अनुरूप होंगे… हम एक स्थिर और समावेशी सरकार चाहते हैं, जिसके जरिए हम एक नया संघर्ष शुरू कर सकें जो और भी मजबूत तरीके से आगे बढ़ेगा। कोई भी व्यक्ति या कोई भी राजनीतिक दल जो भाजपा को सत्ता के गलियारे से दूर रखने के पक्ष में है, उसका हार्दिक स्वागत है।”
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी, मुझे पूरी उम्मीद थी कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी, जनता भाजपा के साथ है… निश्चित रूप से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी, वहीं जम्मू-कश्मीर में निश्चित रूप से भाजपा का अच्छा प्रदर्शन होगा।”
दिल्ली: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, “यह तो होना ही था, जो बात राहुल गांधी ने कही, जो वादे हमने किए उसके बाद यह तो होना ही था… हम वहां जीत रहे हैं।” हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, “यह शुरूआती रुझान हैं, अभी 17 राउंड बाकी है, हम जीत रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, हरियाणा में हमने मेहनत की है, हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार बनेगी।”
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती 6/12 राउंड की मतगणना के बाद 4334 वोटों से पीछे चल रही हैं। यहां से JKNC के बशीर अहमद शाह वीरी आगे चल रहे हैं।
नवीनतम चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती 6/12 राउंड की मतगणना के बाद 4334 वोटों से पीछे चल रही हैं। यहां से JKNC के बशीर अहमद शाह वीरी आगे चल रहे हैं।
पुणे: NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मतगणना के नवीनतम रुझानों पर कहा, “इसपर 4 बजे तक मैं आधिकारिक बयान दूंगी। पहले पूरी स्पष्टता आ जाए फिर मैं इसपर बात करूंगी।”
बनिहाल – जम्मू-कश्मीर: बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने कहा, “चुनाव में बहुत अच्छी व्यवस्थाएं थीं, जिसे लोगों ने चाहा होगा वो जीतेगा और जीतने के बाद लोगों के लिए काम करेगा। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं, मैं इसके लिए पूरी टीम को बधाई दूंगा… सरकार भाजपा की ही बनेगी।”
दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “यह तस्वीर अभी बहुत जल्दी पलटेगी और तस्वीर पलटने में देर नहीं लगेगी। हमारे लिए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से अच्छी खबर आ रही है… बहुत देर से मैं चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रही हूं वहां पर डेटा अभी बदल नहीं रहा है। हमारा वोट शेयर भाजपा से काफी आगे है और यह सीटों में जरूर तबदील होगा… जो ग्राउंड रिपोर्ट आ रही हैं उसमें हम आगे हैं…”
जम्मू: जम्मू-कश्मीर भाजपा सह-प्रभारी आशीष सूद ने #JammuKashmirAssemblyElection पर कहा, “…मेरा कहना है कि जो भी जनता का निर्णय होगा उसे हम स्वीकार करेंगे लेकिन अभी इस विषय में कुछ भी कहना जल्दबाजी है, 10 राउंड में से अगर 3 राउंड की गिनती हुई है तो अभी बहुत कुछ होना बाकी है… भाजपा को व्यापक जनसमर्थन मिला है… हम भारी बहुमत के साथ जीतेंगे।”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ” हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की आम जनता का मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं और आभार प्रकट करता हूं… हरियाणा की आम जनता ने तीसरी बार आगे आकर भाजपा का कमल खिलाने का काम किया है। मैं वहां की जनता का बहुत धन्यवाद करता हूं… जम्मू-कश्मीर की जनता ने भी भाजपा का साथ दिया है और प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद दिया है…”
दिल्ली: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “मेरा मानना है कि कोई भी निष्कर्ष निकालने के लिए हमें अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए लेकिन अभी जो रुझान आ रहे हैं वह एक सकारात्मक दिशा की ओर इशारा कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह रुझान भाजपा के पक्ष में एक निर्णायक जनादेश में बदलेंगे… जम्मू-कश्मीर में हम सकते हैं कि लोकतंत्र का पर्व बड़े उत्साह और व्यवस्था के साथ मनाया गया है, जनता निर्णायक और ऐतिहासिक जनादेश देगी और भाजपा अब तक का अपना सबसे शानदार प्रदर्शन करेगी।”
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मतगणना के नवीनतम रुझानों पर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “…हमें चौथे राउंड का इंतजार करना चाहिए… जिस तरह हमने हरियाणा में रिकवर कर लिया है उसी तरह हम जम्मू-कश्मीर में भी रिकवर करेंगे। हमारा अंदाजा है कि भाजपा(जम्मू-कश्मीर में) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी बस हमें थोड़ा और इंतजार करना है… मैंने पहले भी कहा था कि यह एग्जिट पोल है न की ‘इक्जैक्ट पोल’। दोनों राज्यों में हम अपनी सरकार बनाएंगे…”
सभी 90 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आए। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 8 सीटों पर, भाजपा 28 सीटों पर, पीडीपी 3 सीटों पर, जेपीसी 2 सीटों पर, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे है। 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं
बारामूला: सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने कहा, “हमें अच्छी उम्मीद है, हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन को बहुमत मिलेगा और हमारी जीत होगी… हमें बहुमत की उम्मीद है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।”
Jammu Kashmir मतगणना से पहले Engineer Rashid ने BJP, NCP, PDP को दे दी सलाह
कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर: PDP उम्मीदवार मीर मोहम्मद फ़याज़ ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे। मैं सभी को चुनाव में बड़े उत्साह के साथ भाग लेने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जीत हमारी होगी।”
90 विधानसभा सीटों में से 45 सीटों के लिए आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझान आ रहे हैं। जेकेएनसी 21 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा 17 पर और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।
नगर जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए SKICC (शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) श्रीनगर में वोटों की गिनती जारी है। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि JKNC 3 सीटों पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के अनुसार भाजपा 3 सीटों पर आगे चल रही है, जेकेएनसी 1 सीट पर आगे है।
जम्मू-कश्मीर : जम्मू के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना जारी है।
उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) : विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उधमपुर में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप