Jammu – Kashmir : वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हुई पत्थरबाजी

Jammu and Kashmir : वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को प्रदर्शन उग्र हो गया। आज विरोध प्रदर्शन का चौथा दिन है। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने सोमवार को मजदूरों को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई, फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसी पर जानकारी देते हुए रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि यहां लोग पिछले 3 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हम इसे संभाल रहे हैं। आज पुलिस पर पथराव किया गया, हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
जानें पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस की तैनाती कर दी गई है। सीआरपीएफ की 6 बटालियन भी तैनात है। इस परियोजना के बारे में जानें तो माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा 12 किलोमीटर ट्रैक के साथ ताराकोटे मार्ग से सांजी छत के बीच 250 करोड़ रुपये की यात्री रोपवे परियोजना शुरू की गई। इसके बाद खच्चर, दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बता दें कि वैष्णो देवी पहुंचने के लिए रोपवे की सुविधा उपलब्ध होगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2026 में प्रोजेक्ट पूरा होगा। स्थानीय लोग इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आज से बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू, हंगामे के लिए विपक्ष तैयार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप