Jammu Kashmir: डोडा के जंगल में देर रात मुठभेड़, सेना के अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir: डोडा के जंगल में देर रात मुठभेड़, सेना के अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

Share

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर सर्च ऑपरेशन जारी है.

मुठभेड़ में 4 जवानों की मौत

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को भारतीय सेना और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दी है. साथ ही घटना स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है. इलाके में सर्च ऑपेरेशन जारी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

वहीं जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले जवानों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “उरार बग्गी, डोडा (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की शहादत से बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक आतंकवाद को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

ये भी पढ़ें- Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप से टकराई कार, 3 की मौत, 9 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें