J&K : फारूक अब्दुल्ला का ऐलान… उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री

Jammu Kashmir election
Share

Jammu Kashmir election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अभी तक आए रुझान और नतीजों में बीजेपी को करारा झटका लगा है. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए है. अभी तक आए रुझानों के हिसाब से सूबे में इस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के अगले सीएम उमर अब्दुल्ला होंगे.

‘केंद्र के धारा 370 हटाने के फैसले से जनता असहमत’

इस बात का ऐलान करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जनता ने केंद्र सरकार के पांच अगस्त को लिए गए फैसले से असहमति जताई है. बता दें कि पांच अगस्त को ही बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई थी. वहीं उन्होंने कहा कि हम यहां बेरोजगारी, महंगाई और नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए काम करेंगे.

बडगाम से चुनाव जीत चुके उमर अब्दुल्ला

बता दें कि अभी तक आए रुझानों और नतीजों के हिसाब से उमर अब्दुल्ला बडगाम से चुनाव जीते चुके हैं तो वहीं गांदरबल से आगे चल रहे हैं. उन्होंने दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि अगर वो दोनों सीटों पर जीतते हैं तो उन्हें एक सीट छोड़नी होगी. चुनाव के रुझानों के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है तो वहीं बीजेपी दूसरे स्थान पर है.

10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं. काफी समय से इन चुनावों का इंतजार था. यहां तीन चरणों में चुनाव करवाए गए. आज इनके नतीजे घोषित हो रहे हैं. 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाई गई थी. इसके बाद लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. वहीं बात अगर लद्दाख की करें तो इसके लिए सोनम वांगचुक लगातार पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को प्रदर्शन कर रहे हैं.

28 सीट जीत चुकी बीजेपी

इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की बात नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने पुरजोर तरीके से उठाई थी. अभी तक आए 90 विधानसभा सीटों के रुझान और नतीजों के हिसाब से नेशनल कॉन्फ्रेंस वाला गठबंधन 45 सीटों पर जीत हासिल कर चुका है तो वहीं चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बात अगर बीजेपी की करें तो 28 सीटों पर बीजेपी जीत चुकी है और एक सीट पर बढ़त बनाई हुई है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भी डोडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें : बृज भूषण शरण सिंह का विनेश पर तंज… ‘उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें