पंजाब पार्टी प्रभारी पद से कांग्रेस ने हरीश रावत को किया मुक्त, हरीश चौधरी को मिली कमान

नई दिल्ली: हरीश चौधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरीश रावत को उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त किया गया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रावत को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है। रावत कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बने रहेंगे।
पंजाब पार्टी प्रभारी पद से कांग्रेस ने हरीश रावत को किया मुक्त
इससे पहले हरीश रावत ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था एक तरफ जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य है। और दूसरी तरफ कर्मभूमि पंजाब के लिए मेरी सेवाएं है। स्थितियां जटिल होती जा रही हैं, क्योंकि ज्यों-जयों चुनाव नजदीक आएंगे, दोनों जगह व्यक्ति को पूर्ण समय देना पड़ेगा।
कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को सौंपी कमान
हरीश रावत ने आगे कहा, ‘उत्तराखंड में बेमौसम बारिश ने जो कहर ढाया है, वह हृदयविदारक है। मैं कुछ स्थानों पर ही जा पाया, लेकिन पीड़ितों के आंसू पोंछने के लिए मैं सब जगह जाना चाहता था। मगर कर्तव्य पुकार, मुझसे कुछ और अपेक्षाएं लेकर खड़ी हुई।
बताते चलें कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अमरिंदर की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का CM बनाया गया है।
कांग्रेस के राजस्थान कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ने पंजाब पार्टी प्रभारी पद की जिम्मेदारी मिलने पर ट्वीट कर कहा कि संगठन द्वारा मुझे पंजाब एवं चण्डीगढ़ के प्रभारी की जो जिम्मेदारी दी हैं इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीया सोनिया गांधी जी,हमारे नेता पूर्व अध्यक्ष @RahulGandhi जी का आभारी हूँ।@INCPunjab के सभी साथियों के साथ मिलकर मज़बूती से संगठन के लिए काम करेंगे।