सिद्धार्थनगर को योगी सरकार ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- आज उत्तर प्रदेश ले रहा विकास की नई अंगड़ाई
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया और जनसभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास की नई अंगड़ाई ले रहा है। सड़क बन रहे हैं, बिजली आ रही है, किसानों के लिए कार्य हो रहा है, नौजवानों के नौकरी और रोज़गार की योजनाएं बन रही हैं और उन्हें लागू किया जा रहा है। पिछली सरकारों की सोच केवल अपने परिवार का विकास करती है।
पिछली सरकारों की सोच केवल अपने परिवार का विकास करती: CM
सीएम ने कहा कि मैंने कल ही आदेश जारी किया है कि अनुसूचित जाति, आनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक और सामान्य जाति के सभी उन बच्चों को जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं 30 नवंबर तक उनके फॉर्म भरके स्कॉलरशिप की राशि उनके खाते में चली जानी चाहिए।
आज उत्तर प्रदेश ले रहा विकास की नई अंगड़ाई: सीएम योगी
यूपी सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, विकास की नई अंगड़ाई ले रहा है। आज सड़क बन रही हैं, निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति जारी है, किसान लाभान्वित हो रहे हैं व युवाओं के लिए रोजगार की योजनाएं बन रही हैं। आजादी के प्रथम स्वातंत्र्य समर के दौरान देश की स्वतंत्रता और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए डुमरियागंज में भी मां भारती के 80 सपूतों ने अपनी शहादत दी थी।
आगे उन्होनें कहा कि महात्मा बुद्ध जी की पावन धरती सिद्धार्थनगर में आज ₹524.07 करोड़ लागत की 300 परियोजनाओं के लोकर्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में आप सभी लोगों का मैं हृदय से स्वागत करता हूं व अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।