Jammu – Kashmir : BJP ने कश्मीरी पंडितों का फायदा उठाया, हम आपके साथ खड़े हैं : राहुल गांधी
Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में पार्टियां एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को अनंतनाग में कहा कि हमारे कश्मीरी पंडितों का बीजेपी ने फायदा उठाया है। हम आपके साथ खड़े हैं। हमारी सरकार आएगी तो हम आपको साथ लेकर मिलाकर हम आगे बढ़ेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हम आपसे जुड़ना चाहते हैं. सबलोग भाईचारे के साथ आगे बढेंगे. आपका हमारा खून का रिश्ता है, ये राजनीतिक रिश्ता नहीं है। चाहे राजीव गांधी हों, इंदिरा गांधी हों या जवाहरलाल नेहरू हों ये बहुत पुराना रिश्ता है, जो भी आप चाहें मेरे दरवाजे आपके लिए खुले हुए हैं. मैं आपके मुद्दे, आपके दुख, आपका दर्द वो सब संसद में उठाना चाहता हूं।
‘जातिगत जनगणना…’
राहुल गांधी ने कहा कि पहले बीजेपी ने कहा कि जातिगत जनगणना नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस ने कहा कि जाति जनगणना होगी, तो अब आरएसएस कह रही है जातिगत जनगणना सही बात है. फिर उन्होंने लेटरल एंट्री की बात की, लेकिन जैसे ही हमने संसद में लेटरल एंट्री के खिलाफ आवाज उठाई, बीजेपी ने कहा कि लेटरल एंट्री नहीं होगी।
ये भी पढ़ें : Punjab : सरकार द्वारा राज्य पेंशन योजना के तहत मृत और अयोग्य लाभार्थियों से 145.73 करोड़ रुपये की वसूली : डॉ. बलजीत कौर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप