देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Share

Maharashtra New Deputy CM: महाराष्ट्र में शीर्ष नेताओं के आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उपमुख्यमंत्री पद की गोपनियता और शपथ दिलाई। बता दें आज शाम को राजभवन में प्रेस वार्ता के दौरान खुद देवेंद्र फडणवीस ने ही मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम को आगे किया था। इसी के साथ उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो महाराष्ट्र की नई सरकार को बाहर से पूरा समर्थन करेंगे। और उन्होंने कहा था कि हमारे अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे और वो बड़ा दिखाते हुए व्यक्तिगत रूप में सरकार से बाहर रह कर समर्थन देंगे। बीजेपी का पूरा समर्थन एकनाथ शिंदे को मिलेगा। जिसके बाद यह दिखाता है कि हम पद के लिये नहीं है विचार के लिये हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नए CM पद के ऐलान के बाद एकनाथ शिंदे ने कही ये बड़ी बातें

PM मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम को बधाई दिया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा की , ‘देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई। वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं। उनका अनुभव और विशेषज्ञता सरकार के लिए एक संपत्ति होगी। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *