‘रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगा’, BCCI सचिव जय शाह ने फिर कर दी भविष्यवाणी
Jai Shah: अगर आप सभी को याद हो बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले एक बयान दिया था, जो टीम इंडिया के वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में जय शाह ने कहा था कि हम रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत रहे हैं। जय शाह की बात सच हुई रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
अब जय शाह ने अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने का क्रेडिट हेड कोच राहुल द्रविड़ के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा को दिया है। इसके अलावा जय शाह ने 1 मिनट 4 सेकेन्ड के वीडियो में फिर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा, “…मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेंगे…”
बता दें कुछ दिनों पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। जिसका जश्न हर भारतीय ने मनाया है।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM Playing 11: जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी पर होगी टीम इंडिया की नजर, प्लेइंग इलेवन में हो सकता बदलाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप