Israel War:नेतन्याहू का बड़ा बयान, बंधकों की रिहाई के समझौते के बाद भी जारी रहेगा युद्ध
Israel: इस्राइल और हमास के बीच जंग जारी है। जिसमें 12 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने अपनी कैबिनेट को बताया कि संघर्ष विराम के बाद भी युद्ध जारी रहेगा, जब तक हमास खत्म नहीं हो जाता। बता दें, इस्राइल के प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि बंधकों को मुक्त करने के लिए एक समझौता होने वाला है, जिसके बदले युद्ध विराम होगा।
हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीयेह (Ismail Haniyeh) ने पहले ही ये संकेत दे दिए थे। हनिएह ने टेलीग्राम पर कहा था कि हम संघर्ष विराम को लेकर एक समझौते पर पहुंचने के करीब हैं। बाइडन ने मंगलवार को कहा कि समझौता काफी करीब है, यह जल्द पूरा होने वाला है। युद्ध से जुड़े सभी पक्षों ने संकेत दे दिया है कि एक बड़े समझौते पर काम हो रहा है।
इस तरह होगी रिहाई योजना
मीडिया रिपोर्ट की माने तो , हमास 50 बंधी लोगों को रिहा करेगा, जिसमें महिलाएं और बच्चे होंगे और वे सभी इस्राइली नागरिक ही होंगे। रिहाई के बदले इस्राइल (Israel) चार दिन का युद्ध विराम करेगा। इसके अलावा, इस्राइल प्रतिदिन 10 और बंधकों की रिहाई के बदले और अधिक दिनों के लिए युद्ध विराम के लिए तैयार हो सकता है। इस योजना से कुल 70-80 लोग आजाद हो सकते हैं।
joe biden क्या बोले
हाल ही में जो बाइडन ने व्हाइट हाउस (The White House) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बंधी लोगों की रिहाई को लेकर सवाल किया गया उन्होंने कहा कि जब हमारे पास बताने के लिए कुछ होगा, तो हम जरूर बताएंगे। अभी बस इतना ही कि चीजें सही चल रही हैं। जल्द ही हम समझौते में सफलता हासिल करेंगे।