ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के ऐलान के बाद बिना कुछ कहे क्यों हो रही है Yuzvendra Chahal के पोस्ट की चर्चा ?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद चर्चाओं में हैं चहल
Yuzvendra Chahal Post:भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल आज चर्चा में हैं. इसकी मुख्य वजह है उनकी वो सोशल मीडिया पोस्ट जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सिरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद की.
युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सिरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. इस सिरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. सूर्यकुमार की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है.
सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को पहले तीन मैचों के लिए उप-कप्तान तो वहीं श्रेयस अय्यर को बाकी के दो मैचों के लिए उप-कप्तान बनाया गया है.
Yuzvendra Chahal Post: यूजी का ट्वीट
टीम के ऐलान के बाद युजवेंद्र चहल ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट की. चहल बीती कुछ सीरीज से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.
भारत के लिए चहल ने जनवरी 2023 के बाद वनडे और अगस्त 2023 के बाद से कोई टी-20 नहीं खेला है. चहल ने भारत के लिए वनडे में 121 और टी-20 में 96 विकेट लिए हैं. चहल की पोस्ट को कई लोग उन्हें टीम में न चुने जाने से जोड़कर देख रहे हैं और उनके प्रति समर्थन जारी कर रहे हैं.
क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूजर ?
रत्नीश नाम के यूज़र ने लिखा, ‘आप के लिए दुख होता है. मजबूती से कमबैक कीजिए’
सत्यप्रकाश नाम के यूज़र ने लिखा, ” जितना जल्दी हो सके राजस्थान रॉयल्स को छोड़ दीजिए. राजस्थान के साथ सेलेक्टर्स को कुछ राजनीतिक दिक्कत है और यही वजह है कि आप, संजू और रियान को नहीं चुना गया. “
Australia के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेयिंग 16
भारत की T-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश ख़ान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान, आखिरी दो मैच खेलेंगे)