IND VS AUS Final 2023: विश्व कप फाइनल के लिए दिल्ली में खास इंतजाम, बाजारों में लगी बड़ी स्क्रीन
IND VS AUS Final 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। इस दिन का इंतजार पूरे देश की जनता बेसब्री से कर रही थी। और आज फाइनली इतंजार खत्म हो गया है। पूरे टूर्नामेंट में अजय रही टीम अब ट्रॉफी से एक कदम की दूरी पर है। पूरे देश में टीम इंडिया के जीतने के लिए पूजा प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं। अलग अलग शहरों में मैच देखने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही सिनेमा हॉल में भी मैच दिखाने की तैयारी की गई है।
IND VS AUS Final पर रेस्टोरेंट में कई जगह छूट
दिल्ली वासियों में क्रिकेट के खुमार इस हद तक है कि छठ पूजा करने वाले घाटों पर भी मैच देखने के लिए स्क्रीन लगाई गई हैं। दिल्ली में करीब 20 सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में मैच लाइव दिखाया जाएगा। दिल्ली में आज कई जगहों पर स्पेशल छूट भी निकाली गई है। कृष्णा नगर (Krishna Nagar) के समोसा हब में टीम इंडिया की टीशर्ट पहनकर आने वालों के लिए 30 प्रतिशत की छूट दी गई है। जगहों जगहों पर रेस्टोरेंट और बार में ढोल का इंतजाम किया गया है।
IND VS AUS Final देखने के लिए दिल्ली के बड़े बाजारों में लगी स्क्रीन
दिल्ली के सभी बड़े बाजारों में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। खान मार्किट में जहां बाजार की बैक साइड पर पार्किंग में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। तो वहीं लाजपत नगर (Lajpat Nagar) में भी बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया गया है। और दिल्ली वासियों की पंसदीदा सरोजनी मार्किट(Sarojini Market) में भी मैच लाइव देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। स्क्रीन लगाने के साथ ही यहां ढोल का भी इंतजाम किया गया है।
ये भी पढ़ें:ICC Cricket World Cup 2023: सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं