Tokyo Olympics 2021: गोल्डन गर्ल PV Sindhu ने रचा इतिहास, लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीतने वाली बनी पहली भारतीय महिला

नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास फिर से इतिहास रच दिया है। सिंधु लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। सिंधु का मुक़ाबला चीन की जियाओ के साथ था।
सुशील कुमार के बाद वो भारत की दूसरी एथलीट हैं। सिंधु ने चीन की जियाओ बिंग हे को 21-13, 21-15 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले सिंधु ने 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
दोनों के बीच अब तक खेले गए 16 मैच
सिंधु और जियाओ के बीच अब तक कुल 16 मैच हुए हैं। इसमें से जियाओ ने 9 मैच और सिंधु ने 7 मैच जीते हैं। सिंधु ने जियाओ को पिछले दोनों मैच में हराया है। इस मैच से पहले सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को 21-19, 21-19 से हराया था।
सिंधु को सेमीफाइनल मैच में हार मिली थी। जिसके बाद सिंधु को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताइजू यिंग के खिलाफ 21-18, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच हारकर वह गोल्ड और सिल्वर के रेस से बाहर हो गईं। सिंधु को चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने अच्छे माइंड गेम्स और नेट प्ले में हराया था।
सोशल मीडिया पर मिल रही है बधाईयां
YAS मिनिस्ट्री ने Koo पर सिंधु के जीत पर लिखा, देश को मिला दूसरा मेडल।
2nd Medal for #IndiaAtTokyo2020. PV Sindhu ने जीत लिया है BronzeMedal. हमारी चैंपियन को हमारी तरफ से शुभकामनाएं #TeamIndia

अभिनव बिंद्रा ने Koo पर सिंधु के लिए लिखा, हमें नाज़ है अपनी गोल्डन गर्ल पर। तुमने आज साबित कर दिया Bronze मैडल तुम्हारे नाम हुआ। सबकी तरफ से तुम्हें शुभकामनाएं #cheer4sindhu । तुम असल में हम सबके लिए एक इंस्पिरेशन हो। #PVSindhu #Tokyo2020 #TeamIndia #Cheer4sindhu

Koo पर भेजी रही हैं शुभकामनाएं
Athlete संदीप सिंह Koo पर लिखते हैं, @Pvsindhu ने चीन के बिंग जियाओ को हराकर #Bronze जीता। आपको ढेरों कई बधाईयां! #TeamIndia #IndiaAtTokyo2020 के लिए दूसरा पदक।
क्रिकेटर ऋद्धिमान सहा ने Koo पर लिखा, लाजवाब प्रदर्शन @pvsindhu1। आज तुम्हारी इस जीत ने भारत के साथ-साथ सभी भारतीयों का सर ऊँचा किया है। ये एक बेहतरीन जीत है। Super proud moment!

Athlete दिलीप तिरके Koo ने सिंधु ने लिखा, #PVSindhu बहुत बहुत शुभकामनाएं #Bronze जीतने के लिए। आप ने उम्दा खेल दिखाया। आपकी जीत देश की इतिहास में लिखी जाएगी, जिसे देश हमेशा याद रखेगा #Tokyo2020 #Cheer4India।
बॉलर ईशान पोरेल ने सिंधु को बधाई देते हुए Koo पर लिखा, आपको बहुत बहुत बधाइयाँ #PVSINDHU. ये एक बड़ी जीत है | जय हिन्द #Olympics #PVSINDHU

Col राज्यवर्धन राठौर ने Koo पर लिखा, शानदार प्रदर्शन! @Pvsindhu1 को #Bronze जीतने के लिए कई बधाई वह पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने #Olympics में दो व्यक्तिगत पदक जीते हैं।

वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने सिंधु को शुभकामनयें देते हुए लिखा, #PVSindhu को हमारी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं। तुमने Bronze मैडल से न केवल जीत हासिल की बल्कि देश का सिर गौरव से ऊँचा भी किआ है।
वरिष्ठ मंत्री पियूष गोयल ने Koo पर सिंधु को बधाई देते हुए लिखा, आपने इतिहास रचा है। हमारी तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई। PV सिंधु देश की पहली महिला शटलर हैं जिन्होंने देश को 2 बार ओलंपिक्स में मैडल दिलाया है। आपने देश को आज जश्न मानाने का पूरा मौका दे दिया है।
असम के मुख्यमंत्री Koo पर लिखते हैं, बहुत खूब प्रदर्शन PV Sindhu. आज Bronze Medal की जीत से आपने हमें जश्न मानाने का एक बड़ा कारण दिया है। हमारी तरफ से तुमको ढेरों शुभकामनाएं। #OlympicGames

पीवी सिंधु का टोक्यो ओलिंपिक में सफर
पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराया।
दूसरे मैच में हांगकांग की गन यी चियुंग को 21-9, 21-16 से हराया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हराया।
सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइजू यिंग ने सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया।
जियाओ बिंग का टोक्यो ओलिंपिक में सफर
पहले मैच में मालदीव की अब्दुल रज्जाक को 21-6, 21-3 से हराया
दूसरे मैच में ईरान की अगहाइयाजियागा को 21-11, 21-3 से हराया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की झांग बेइवेन को हराया।
क्वार्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 13-21, 21-13, 21-14 से हराया।
सेमीफाइनल में चीन की चेन यू फेइ ने जियाओ को 21-16, 13-21, 21-12 से हराया।