गाजा में कुछ बड़ा होने वाला है, PM बेंजामिन नेतन्याहू ने मोसाद चीफ को भेजा जंग के मैदान

Israel-Hamas

Israel-Hamas

Share

Israel-Hamas : इजरायल-हमास युद्ध अब एक नया मोड़ लेने वाला है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को आखिरी मौका देते हुए अब वार्ता की मेज पर सीधे मोसाद चीफ को भेजने की मंजूरी दी है। इसके बाद भी हमास आतंकी अगर नहीं माने तो इसके भयावह परिणाम होने की आशंका है।

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को पन्द्रह महीने से अधिक हो चुके हैं। लेकिन अभी तक शांति नहीं आ सकी है। इजरायली सेना लगातार गाजा पर बमबारी कर रही है। हमास के दोनों चीफ कमांडरों के मारे जाने के बाद भी आतंकियों ने अभी तक इजरायली सेना के आगे हार नहीं मानी है। ऐसे में अब इजरायल गाजा में कुछ बड़ा करने वाला है। इजरायली सेना गाजा को महाविनाश से बचने के लिए एक मौका देना चाहती है।

इस फैसले की जानकारी दी

इस बार अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम पर गाजा में हो रही बातचीत में का संकेत दिया है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अगले चरण की वार्ता के लिए अपनी खुफिया एजेंसी मोसाद के निदेशक को भी इस बातचीत के मेज पर भेजने को मंजूरी दे दी है। ताकि इजरायल-हमास युद्ध में अब शांति लाई जा सके। अब तक इजरायल-हमास युद्ध को रोकने की दिशा में इसे नेतन्याहू का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार को इस फैसले की जानकारी दी।

कई बार बात हुई लेकिन बेनतीजा रही

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया कतर की राजधानी दोहा कब जाएंगे, जहां इजरायल और चरमपंथी समूह हमास के बीच वार्ता हो रही है। उनकी उपस्थिति का यह मतलब होगा कि अब उच्च स्तरीय इजरायली अधिकारी वार्ता में शामिल होंगे, जिनकी आवश्यकता किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए होती है। पन्द्रह महीनों के युद्ध में केवल एक बार कुछ समय के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनी थी और वह भी लड़ाई के शुरुआती हफ्तो में। तब से लेकर अब तक अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में कई बार बात हुई लेकिन बेनतीजा रही।

यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *