इजरायल ने गाजा में फिर किया हमला, अस्पताल पर गिराए बम, एक की मौत, कई घायल

इजरायल ने गाजा में फिर किया हमला
Israel-Hamas : इजरायल ने एक बार फिर गाजा में हमला किया है। हमले को लेकर इजरायल ने कहा कि उसने आतंकवादी समूह हमास के आतंकवादियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है।
इजरायल की तरफ से गाजा में लगातार हमले किए जा रहे हैं। अब इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर हमला किया है। इजरायल की तरफ से किए गए इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इजरायल की तरफ से किए गए हमलों के बाद अस्पताल में भीषण आग लग गई। इससे पहले दक्षिणी गाजा पट्टी में हुए इजरायली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत 26 फलस्तीनी मारे गए थे।
आतंकवादियों के खिलाफ किया गया
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह हमला खान यूनिस शहर में नासेर अस्पताल पर किया गया। बता दें कि इजरायल की तरफ से पिछले सप्ताह हवाई हमलों के साथ गाजा में दोबारा जंग शुरू किए जाने के बाद इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मृतकों और घायलों को लाया गया था। इजरायल की सेना ने अस्पताल पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला वहां सक्रिय हमास के आतंकवादियों के खिलाफ किया गया है।
हमास को दोषी ठहराता है
बता दें कि इजरायल आम नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराता है। इजरायल ने कहना है कि हमास के आतंकवादी घनी आबादी वाले इलाकों में काम करते हैं जिसके कारण हमलों में आम नागरिकों की मौत होती है। इससे पहले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इजरायल-हमास जंग में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस युद्ध में अब तक 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें वो 673 मृतक भी शामिल हैं जो पिछले सप्ताह युद्ध विराम समाप्त होने के बाद इजरायल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में मारे गए हैं। मृतकों में 15,613 बच्चे हैं जिनमें से 872 की उम्र एक वर्ष से कम थी।
7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी
इजरायल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल सैन्य कार्रवाई कर रहा है जो लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें : आज होगा IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH और RR होंगे आमने-सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप