हमास के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन तेज, गाजा पट्टी से लोगों को जाने के दिए आदेश

PC: REUTERS

Share

Israel Gaza Conflicts: इजरायल और हमास के बीच यूं तो युद्ध विराम का दौर जारी है लेकिन इजरायल का गाजा ऑपरेशन अब पूरे गाजा में फैल गया है. इजरायल ने गाज़ा पट्टी के दक्षिणी शहर में रह रहे लोगों को निकल जाने के लिए कहा है. सोमवार को इजरायल का ग्राउंड ऑपरेशन दक्षिणी ग़ाज़ा में दाखिल हो गया.

इजरायली हमले के बाद लोग अब तक सुरक्षित माने जाने वाले उस इलाके से निकलने लगे. इजरायल की सेना ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नक़्शे के साथ चेतावनी जारी की.

खान यूनिस को खाली करने के लिए कहा

इस नक़्शे में ख़ान यूनिस शहर के एक चौथाई इलाके को पीले रंग से चिह्नित किया गया था. चेतावनी में कहा गया कि ख़ान यूनिस के इस इलाके को खाली कर दिया जाए.

नक्शे में दक्षिण और पश्चिम की तरफ़ इशारा करते हुए तीन मार्क भी बने हुए हैं जिसके जरिए लोगों को भूमध्य सागर और मिस्र की सीमा की तरफ़ बढ़ने के लिए कहा गया है. यहां रह रहे लोगों की बड़ी संख्या पहले से ही विस्थापितों की है.

इजरायल पर हमले का नजारा

इजरायली हमले के समय बहुत से लोग सो रहे थे. हमले के दौरान लोगों को प्लास्टिक की थैलियों में अपना ज़रूरी सामान लेकर भागना पड़ा.

अबू मोहम्मद नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उत्तरी ग़ाज़ा में अपना घर छोड़ने के बाद उन्हें तीसरी बार मजबूर होकर जान बचाने के लिए भागना पड़ा.

उन्होंने बताया, “बीती रात इजरायली टैंकों ने पूरब और उत्तर से धावा बोल दिया. पश्चिम में समुद्र की तरफ़ से भी हमला किया गया. धमाकों से पैदा हुई लाल रोशनी में नहाया हमारा घर लगातार हिल रहा था. बच्चों और बड़ों में डर और बेचैनी के कारण अफरा-तफरी का माहौल था.”

उन्होंने कहा, “अगर वे हमारी जान ही लेना चाहते हैं तो उन्होंने हमें ग़ाज़ा में हमारे घर से क्यों निकाला?”

अबू मोहम्मद की पड़ोसी नसरीन कहती हैं, “उन्होंने हमसे उत्तरी ग़ज़ा से ख़ान यूनिस की तरफ़ जाने को कहा था. अब वे ख़ान यूनिस पर बमबारी कर रहे हैं. अब तो ख़ान यूनिस भी सुरक्षित नहीं रहा और अगर हम यहां से रफ़ाह भी चले जाएं तो वो भी सुरक्षित नहीं है. वे क्या चाहते हैं, हम कहां जाएं?”

इस बीच इसराइली मिलिट्री के प्रवक्ता ने बताया, ‘हमास के ख़िलाफ़ इसराइल का ग्राउंड ऑपरेशन अब पूरी ग़ज़ा पट्टी में फैल हो गया है. इसराइली मिलिट्री आतंकवादियों का सामना कर रही है, उन्हें ख़त्म कर रही है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *