इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइज़री, कहा- मुस्लिम देशों की यात्रा से बचें

ये तस्वीर इंडोनेशिया की है जहां इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं
Israel Advisory to Citizens: इजरायल ने रफाह बॉर्डर खोलने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद 20 ट्रक मिस्र की ओर से गाजा में आ गए हैं. इन ट्रकों में मानवीय मदद और राहत सामाग्री का सामान है. हालांकि इस मदद को संयुक्त राष्ट्र ने न काफी बताया है.
गाजा पहुंची मानवीय मदद
साथ ही कहा है कि जल्द ही पानी की कमी भी होने लगेगी. गाजा के पास लोगों को सतत पानी की सप्लाई चाहिए.
इसी बीच इजरायल के विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा परिषद ने एक साझा बयान में विदेश में रह रहे इजरायली नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.
Israel Advisory to Citizens: मुस्लिम देशों की यात्रा से बचें इजरायली
इसमें कहा गया है कि देश के बाहर रह रहे ‘इजरायल के नागरिक ख़तरे में है’. इन देशों में मिस्र (सिनाई प्रांत समेत), जॉर्डन और मोरक्को के नाम शामिल हैं. ख़बर है कि यहां पर ट्रैवल अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया गया है.
लिस्ट में हैं इन देशों के नाम
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि अग्रिम सूचना तक किसी भी मध्य पूर्व देश या अरब देश, तुर्की, मिस्र, जॉर्डन, बेहरीन, मोरक्को और यूएई की यात्रा से बचें.
इसके अलावा मलेशिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया जैसे मुसलिम बहुल देशों की यात्रा ना करने के लिए भी हिदायत दी गई है.
इन देशों के लिए पहले ही ट्रैवल अलर्ट जारी किए जा चुके थे. बयान में कहा गया है कि मालदीव जैसे देश की यात्रा करने से बचें, जिसके लिए ट्रैवल अलर्ट जारी नहीं किया गया था.