इशांत शर्मा की यॉर्कर पर चारों खाने चित हुए धाकड़ आंद्रे रसेल, दिया ऐसा रिएक्शन
Ishant Sharma: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को IPL 2024 का 16वां मुकाबला खेला गया। इसमें ईशांत शर्मा को दिल्ली के लिए घातक गेंदबाजी करते देखा गया। उन्होंने अपनी खतरनाक यॉर्कर से आंद्रे रसेल को चारों खाने चित कर दिया। वह मैदान पर मुंह के बल गिर पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Ishant Sharma: सटीक यॉर्कर पर ज़मीन पर गिरे रसेल
अपने 17 साल के करियर में 199 इंटरनेशनल और 72 IPL मैच के दौरान ईशांत शर्मा ने कभी ऐसा यॉर्कर नहीं फेंका होगा, जैसा 3 अप्रैल की रात आंद्रे रसेल के खिलाफ फेंका। दिल्ली कैपिटल्स के इस 36 साल के तेज़ गेंदबाज के सामने कोलकाता नाइटराइडर्स के खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल धराशायी हो गए। इशांत की बॉल इतनी सटीक थी कि रसेल असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़े। 18 गेंद में 41 रन बनाकर तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे रसेल जब दोबारा खड़े हुए और बल्ले से ताली मारकर खुद इस गेंद की तारीफ की। रसेल ने 19 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 41 कुल रन बनाए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत ने रमनदीप को चलता किया। वह दो रन बना सके।
KKR ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत
Ishant Sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। यह दिल्ली की चार मैचों में तीसरी हार है। वहीं, कोलकाता ने जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम ने अब तक अपने सभी तीनों मुकाबले जीते हैं।
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची केकेआर
इस जीत के साथ कोलकाता की टीम छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली की टीम नौवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके दो अंक हैं। कोलकाता को अगला मैच आठ अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। वहीं, दिल्ली की टीम अपना अगला मैच सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलेगी।
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस को झटके पे झटका, गौरव वल्लभ ने ज्वाइन की बीजेपी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप