IND Vs ENG: कब और कहां देख सकते टेस्ट मैच, कल होगा सीरीज का आगाज

IND Vs ENG
भारत और इंग्लैंड(IND Vs ENG) के बीट 5 दिन की टेस्ट सीरीज का मैच कल से शुरु होना है। इस मैच के लिए दोनों टीमों द्वारा मैच की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इंग्लैंड को इस मैच में हराने के लिए टीम इंडिया की तैयारियां पूर्ण होती हुई नजर आ रही हैं। इस क्रम में लोगों ने भी मैच की टिकट खरीद ली हैं।
स्टेडियम में नहीं उठा पाएंगे मैच का लुत्फ
कई लोग स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाने का मौका गवा सकते हैं। अगर आप भी किसी भी कारण से स्टेडियम में मैच नहीं देख सकते तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं। आज हम आपके लिए मोबाइल फोन या फिर टिवी पर फ्री में मैच का टेलिकास्ट किस तरीके से देखा जाएगा इस बात की जानकारी साझा करने आए हैं।
हैदराबाद में खेला जाएगा मैच
जानकारी के लिए बता दें कि कल के मैच का आगाज हैदराबाद से होने वाला है। ऐसा कहा जाता है कि हैदराबाद में राजीव गांधी स्टेडियम भारतीय टीम के लिए काफी लक्की साबित होता है। जिसके कारण इंग्लैंड टीम के हारने की पूरी उम्मीद की जा रही है। इससे पूर्व में भी इस स्टेडियम में भारत ने 5 टेस्ट सीरीज मैच खेले हैं। एक भी मैच में भारत ,की हार नहीं दर्ज की गई। हालांकि एक मैच ड्रॉ जरुर रहा था। ऐसे में इंग्लैंड के लिए इस मैदान पर भारत को हराना आसान नहीं होगा। हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ी ने सीरीज शुरू होने से पहले बड़े-बड़े दावे किए हैं, लेकिन फिर भी भारत को हरा पाना आसान नहीं होगा।
कैसे देखें फ्री घर बैठे मैच
इस मैच का आनंद घर बैठे फ्री में उठाने के लिए आपको स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखने को मिल सकता है। सुबह 9:30 बजे से मैच की शुरुआत होने वाली है। इसी के साथ स्पोर्ट्स नेटववर्क 18 पर मैच आप केवल टीवी पर देखते हुए उठा सकते हैं। वहीं बात करें मोबाइल फोन की तो आप जियो सिनेमा पर इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढे:IND VS ENG: विकेटकीपिंग नहीं करेंगे KL राहुल, राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए